दुबई, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । ईरान ने मंगलवार को संकेत दिया कि अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता के दरवाजे पूरी तरह बंद नहीं हुए हैं, लेकिन वाशिंगटन की ओर से मिसाइल कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाने की मांग किसी भी समझौते की राह में सबसे बड़ी रुकावट है।
ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के सचिव अली लारिजानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “हम तर्कसंगत बातचीत चाहते हैं, लेकिन वे मिसाइल प्रतिबंध जैसी अव्यावहारिक शर्तें रखकर वार्ता को असंभव बना रहे हैं।”
जून में इजराइल और अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले और उसके जवाब में ईरान द्वारा इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइल दागने के बाद छठे दौर की परमाणु वार्ता स्थगित कर दी गई थी।
पश्चिमी देशों को आशंका है कि ईरान का यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम परमाणु हथियार बनाने में इस्तेमाल हो सकता है और वह बैलिस्टिक मिसाइलें विकसित कर रहा है जो ऐसे हथियार ले जा सकें। हालांकि, ईरान का दावा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम सिर्फ बिजली उत्पादन और नागरिक उपयोग के लिए है।
लारिजानी की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब पिछले सप्ताह फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन (ई3) ने स्नैपबैक मैकेनिज्म शुरू किया है, जिससे संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध फिर से लागू हो सकते हैं। ई3 देशों ने ईरान से अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता में शामिल होने का आग्रह किया है ताकि प्रतिबंधों को छह महीने तक टाला जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
थुलथुले बाजुओं के कारण नहीं पहन पा रहीं अपनी मनपसंद ड्रेस, ट्राई करें 6 एक्सरसाइज, जल्द मिलेंगी टोंड आर्म्स
शांतिपूर्ण विकास की अवधारणा: पूर्वी जीन से वैश्विक सहमति तक
लगातार` एक महीने तक छोड़ते है शराब तो शरीर पर होता हे ये असर एक्सपर्ट ने किया खुलासा
(अपडेट) बिहार के नवादा में दो सगी बहन और मां-बेटी की तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मौत
श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र का आईपीओ 10 सितंबर को खुलेगा, प्राइस बैंड 155-165 रुपये प्रति शेयर