Next Story
Newszop

हिनौती गौधाम में निर्माणाधीन कार्य 15 जून तक पूर्ण करें: उप मुख्यमंत्री शुक्ल

Send Push

image

image

रीवा, 1 मई . उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने राजनिवास सर्किट हाउस रीवा में गुरुवार को निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हिनौती गौधाम में निर्माणाधीन कार्यों को 15 जून तक अनिवार्यत: पूर्ण कराएं. प्रशासनिक भवन तथा गौवंश पशु शेड के कार्यों को गति देते हुए शीघ्र पूर्ण करें.

बैठक में उप मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन कार्यों की धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त की तथा निर्माण एजेंसी को कार्य में गति देने के निर्देश दिए. उन्होंने गौधाम में पानी की उपलब्धता तथा गौवंश के लिए की जा रही अन्य व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी प्राप्त की. इस दौरान समाजसेवी राजेश पाण्डेय, एसडीएम राजेश सिन्हा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

नवनिर्मित न्यायालय भवन का लोकार्पण 4 मई को, उप मुख्यमंत्री ने तैयारियों का लिया जायजा

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का 4 मई को रीवा जिले का भ्रमण प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री रीवा में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. रीवा के नवनिर्मित न्यायालय भवन का लोकार्पण कार्यक्रम भी 4 मई को प्रस्तावित है. उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गुरुवार को नवीन कोर्ट परिसर का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.

उप मुख्यमंत्री ने घायल पुलिसकर्मी के स्वास्थ्य की जानकारी ली

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा स्थित निजी चिकित्सालय पहुंचकर उपचाररत पुलिसकर्मी के के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने चिकित्सकों से घायल पुलिसकर्मी के उपचार के संबंध में पूछताछ की तथा समुचित उपचार के निर्देश दिए. उल्लेखनीय है कि सतना जिले के जैतवारा थाना में पदस्थ पुलिसकर्मी को गत दिनों गोली मारकर घायल कर दिया गया था. इस दौरान आईजी गौरव राजपूत तथा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह उपस्थित रहे.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now