–राष्ट्रपति के हाथों पद्म पुरस्कार से सम्मानित हुईं विभूतियां
लखनऊ, 27 मई . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों मंगलवार को पद्म पुरस्कार प्रदान किये गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मान पाने वाली विभूतियों को शुभकामनाएं दी हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि ‘पद्म पुरस्कार-2025’ के अंतर्गत आध्यात्मिक जगत की गौरव, सामाजिक कार्यों की अग्रदूत साध्वी ऋतम्भरा जी को सामाजिक कार्य की श्रेणी में ‘पद्म भूषण’ सम्मान से अलंकृत किए जाने पर हार्दिक बधाई!
उनका जीवन सेवा और राष्ट्र के प्रति समर्पण का अद्भुत उदाहरण है. उन्होंने अपनी ओजस्वी वाणी, तपस्वी जीवन और अद्वितीय सेवा कार्यों से समाज को नई दिशा दी है.
नारायण जी ‘भुलई भाई’ जी को ‘पद्म श्री’ (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया.
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि ‘भुलई भाई’ ने अपने दीर्घ जीवन काल में राजनीति की साधना करते हुए समाज के हित में अपना अमूल्य योगदान दिया. उनको मिला यह सम्मान राष्ट्र सेवा का गौरवशाली प्रमाण है. उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा पुंज बनकर समाज को आलोकित करता रहेगा.
मुख्यमंत्री योगी ने प्रो. सोनिया नित्यानंद को ‘पद्म श्री’ सम्मान से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई दी. मुख्यमंत्री ने लिखा कि स्टेम सेल प्रत्यारोपण और हेमेटोलॉजिकल विकारों पर आपके द्वारा किया गया उत्कृष्ट शोध कार्य चिकित्सा क्षेत्र के लिए अमूल्य निधि है. आपकी इस उपलब्धि पर प्रत्येक प्रदेशवासी हर्षित है. प्रो. सोनिया नित्यानंद किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज की कुलपति हैं.
प्रो. सैय्यद ऐनुल हसन को ‘पद्म श्री’ सम्मान से अलंकृत किए जाने पर सीएम ने हार्दिक बधाई दी. सीएम ने लिखा कि शिक्षा के प्रसार और साहित्य की सेवा में आपका योगदान अत्यंत प्रशंसनीय है. आपका कृतित्व और व्यक्तित्व समाज को नई दिशा प्रदान करता रहेगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. आशुतोष शर्मा को ‘पद्म श्री’ सम्मान से अलंकृत किए जाने पर बधाई दी. मुख्यमंत्री ने लिखा कि आपकी शोध साधना और तकनीकी नवाचारों ने देश और दुनिया में उत्तर प्रदेश का मान अभिवर्धित किया है. आपके अमूल्य योगदान से सम्पूर्ण राष्ट्र सदैव प्रेरणा प्राप्त करता रहेगा.
—————
/ दिलीप शुक्ला
You may also like
राष्ट्रीय महिला आयोग ने एसिड अटैक सर्वाइवर 'काफी' को किया सम्मानित
पीएम मोदी के गुजरात वाले भाषण पर पाकिस्तान से आया रिएक्शन, कहा-इस तरह का भाषण चुनाव प्रचार के दौरान तालियां बटोर...
देवासः मुख्यमंत्री डॉ. यादव हाटपिपल्या में भव्य तिरंगा यात्रा में हुए शामिल
धार्मिक चैनल में काम करने वाले शख्स ने कर दिया था करोड़ों पर हाथ साफ, ऐसे खुल गई पोल
Bihar Crime News: बक्सर सड़क हादसे में दो की मौत, कैमूर मंडल कारा में UP के कैदी की मौत