गौतम बुद्ध नगर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गाैतमबुद्धनगर जिले में थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र स्थित तुगलपुर गांव निवासी विनय गुप्ता ने शुक्रवार देर रात को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका भाई 28 अगस्त से घर से लापता है।
थाना प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि विनय के मुताबिक वह किराए पर रहते हैं। उनका 15 वर्षीय भाई करण गुप्ता 28 अगस्त की रात कूड़ा फेंकने के घर से निकला और वापस नहीं लाैटा। उन्हाेंने आशंका व्यक्त की है कि भाई करण के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। पुलिस से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उनके भाई को बरामद किया जाए।
इसी तरह बादलपुर थाना में शुक्रवार रात को एक महिला ने शिकायत में बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी 22 अगस्त को इंटर कॉलेज बादलपुर में पढ़ने के लिए गई थी और तब से वापस नहीं लाैटी। रिश्तेदारी-परिचितों के यहां ढूंढा, लेकिन बेटी का पता नहीं चला। महिला ने किसी अनहाेनी की आशंका जताई है।
थाना प्रभारी अमित भड़ाना ने बताया कि महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। संभावना है कि छात्रा अपने किसी दोस्त के साथ कहीं चली गई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
—————-
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
हो जाएं सतर्क! शुगर पेशेंट्स को रोज खिलाई जा रही ज़हर जैसी दाल शुगर लेवल को बेकाबू बना रही है ये एक दाल`
पैंट पर थी पत्नी की करतूत की कहानी, सुबह घरवाले उठे तो मौहल्ले में मचा कोहराम`
ताजमहल का वो दरवाजा जिसे खोलने से सरकार भी डरती है, क्लिक करके जाने पूरी खबर`
बाप रे! खुद के सिर में ही ठोक ली 3 इंच की कील, डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके बचा ली जान`
रात को सिरहाने रख दें सिर्फ एक प्याज और देखें कमाल वैज्ञानिक भी मान गए इसके जबरदस्त फायदे जानिए कौन-कौन सी बीमारियाँ होंगी छूमंतर`