नई दिल्ली, 21 मई .वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 मई से डबलिन में शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले आयरलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज क्रेग यंग और ऑलराउंडर कर्टिस कैंफर चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं. दोनों की जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. यंग की जगह जॉर्डन नील और कैंफर की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज स्टीफन डोहेनी को टीम में शामिल किया गया है.
यंग की हैमस्ट्रिंग और कैंफर की फ्रैक्चर बनी वजह
क्रेग यंग को यह चोट इंटर-प्रोविंशियल कप के एक मुकाबले में लगी थी जब वे नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए अपना नौंवा ओवर पूरा नहीं कर सके. उन्होंने 8.5 ओवर में 49 रन देकर 1 विकेट लिया और आखिरी गेंद पर बैरी मैकार्थी को आउट किया.
वहीं, कर्टिस कैंफर की चोट हाल ही में नेट अभ्यास के दौरान लगी. बल्लेबाजी करते समय उनकी उंगली में फ्रैक्चर हो गया, जिससे वे सीरीज से बाहर हो गए.
आयरलैंड के मुख्य चयनकर्ता एंड्रयू व्हाइट ने कहा, हमारे पास अब एक लंबी चोटिल खिलाड़ियों की सूची है, जिसमें मार्क अडायर, ग्राहम ह्यूम, क्रेग यंग, फियॉन हैंड और कर्टिस कैंफर शामिल हैं. यह सीरीज हमारे खिलाड़ियों की गहराई की परीक्षा होगी, लेकिन यह युवाओं के लिए मौका भी है कि वे विश्वस्तरीय टीम के खिलाफ खुद को साबित करें.
स्टर्लिंग ने कहा—यह युवा खिलाड़ियों के लिए मौका
कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने भी इसे सकारात्मक रूप से देखा. उन्होंने कहा, खेल में चोटें लगती हैं, लेकिन इससे नए खिलाड़ियों को थोड़ा पहले ही मौका मिल जाएगा. ज्यादा खिलाड़ियों को अनुभव मिलना भविष्य के लिए फायदेमंद रहेगा.
नई भरपाई: डोहेनी और नील को मिला मौका
स्टीफन डोहेनी ने हाल ही में मुनस्टर रेड्स की ओर से नॉर्दर्न नाइट्स के खिलाफ घरेलू वनडे टूर्नामेंट में शतक जड़ा था. उनके पास 11 वनडे और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव है.
वहीं, 19 वर्षीय जॉर्डन नील इस सीरीज के लिए शामिल किए गए चौथे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले केड कारमाइकल, थॉमस मेयस और लियाम मैकार्थी को भी टीम में शामिल किया जा चुका है.
तीनों वनडे मुकाबले डबलिन में 21, 23 और 25 मई को खेले जाएंगे. इसके बाद टी20 सीरीज जून में 12, 14 और 15 तारीख को ब्रेडी में होगी.
—————
दुबे
You may also like
Operation Sindoor controversy : स्वर्ण मंदिर परिसर में हवाई रक्षा तोपों की मौजूदगी का दावा गलत, सेना ने किया स्पष्ट
“जवानी धा के पीस दी का मिक्सर मशीन में..”, बेहद बोल्ड है काजल राघवानी का लेटेस्ट सॉन्ग
पहाड़ों में आज भी बदला रहेगा मौसम, तेज हवाएं चलने के साथ हल्की बारिश की संभावना
कंवरलाल मीणा ने मनोहर थाना कोर्ट में किया सरेंडर, जानिए क्या है 20 साल पुराना वो विवाद जिसके लिए काटनी होगी 3 साल की सजा ?
पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने अर्पित की रत्नकांत बोरकाकती को श्रद्धांजलि