जयपुर, 23 अप्रैल . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की धौलपुर टीम ने बुधवार को भरतपुर में कार्रवाई करते हुए चक नम्बर तीन भरतपुर के पटवारी तुलाराम को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपित यह रिश्वत मकान के हैसियत प्रमाण-पत्र के प्रार्थना-पत्र पर रिपोर्ट करने की एवज में मांगी थी.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चौकी धौलपुर को परिवादी ने शिकायत दी कि चक नम्बर तीन भरतपुर का पटवारी तुलाराम उसके मकान के हैसियत प्रमाण-पत्र के प्रार्थना-पत्र पर रिपोर्ट करने की एवज में पांच हजार रुपये की मांग रहा है. इस पर एसीबी ने इस रिश्वत मांग का गोपनीय सत्यापन कराया गया. जहां सत्यापन के दौरान परिवादी के निवेदन करने पर पटवारी चार हजार रुपये की रिश्वत लेने पर सहमत हुआ. इस पर एसीबी टीम धौलपुर के पुलिस उप अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए पटवारी तुलाराम को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर रिश्वत राशि बरामद हो चुकी है.
—————
You may also like
भारत में चिकन पॉक्स को 'माँ' क्यों कहा जाता है? जानिए इसके पीछे का रहस्य
पाकिस्तान को 'बालाकोट 2.0' का डर; भारतीय सीमा पर AEW&C विमान तैनात, हाई अलर्ट घोषित
प्रिंस अल-वालिद: कौन है सऊदी अरब का 'स्लीपिंग प्रिंस' जो 20 साल से सो रहा है? पढ़िए उनकी हृदयस्पर्शी कहानी
41 साल बाद मिली गंगा देवी को न्याय, अदालती प्रक्रिया की कहानी
बेटे की मंगेतर पर आया बाप का दिल, मुहूर्त से पहले खुद रचाई शादी, गम में बेटा बना संन्यासी‟ ♩