Next Story
Newszop

मां ने बेटी-प्रेमी की बीच सड़क पर की पिटाई

Send Push

हरिद्वार, 8 मई . रुड़की रोडवेज बस स्टैंड के पास गुरुवार को एक प्रेम प्रसंग को लेकर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब एक महिला ने अपनी बेटी और उसके कथित प्रेमी की बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी. इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. फिलहाल दोनों पक्षों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और मामले में पूछताछ कर रही है.मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में कचहरी का है. यहां एक चैंबर में बैठे युवक और युवती से एक महिला ने मारपीट शुरू कर दी. मामला कचहरी के अंदर से मेन रोड तक आ गया. मामले की पड़ताल की गई तो पता लगा कि युवती महिला की बेटी है और युवक उसका प्रेमी. महिला ने बताया कि वह सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के सोत मोहल्ला निवासी है. उसने अपनी इस बेटी की शादी करीब चार साल पहले उत्तर प्रदेश के देवबंद में की थी. उसका दामाद विदेश में नौकरी करता है. महिला के अनुसार उसकी बेटी फिलहाल उसके घर रह रही है, जिससे मिलने बीती रात कलियर निवासी युवक आया और जब उन्होंने उसे रोका तो युवक ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और आज सुबह उसकी बेटी को घर से ले आया.युवती और युवक के अनुसार उन दोनों ने करीब सात माह पहले कोर्ट मैरिज कर ली है. युवती युवक के साथ ही रहने की जिद्द पर अड़ी थी. इस हाईवोल्टेज ड्रामे के दौरान लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई. इस संबंध में सीओ नरेंद्र पंत का कहना है कि उनका पारिवारिक मामला है अभी दोनों पक्षों को कोतवाली भिजवाया है. अगर मामले में तहरीर आती है तो नियमानुसार कारवाई की जाएगी.

—————

/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now