वाराणसी, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
श्रावण माह की पूर्णिमा के अवसर पर वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में स्थानीय महिलाएं दर्शन पूजन के लिए पहुंची और उन्होंने फूल माला के साथ-साथ श्रीकाशी विश्वनाथ शिवलिंग पर रक्षाबंधन की राखी भी अर्पित किया।
भेलूपुर क्षेत्र की रहने वाली मीनाक्षी और उनकी सहेलियों ने कहा कि वाराणसी में हर पर्व त्यौहार पर बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ को हम अपना प्रेम अर्पित करने आते हैं। होली पर रंग अबीर भेंट करते हैं तो रक्षाबंधन पर राखी अर्पित कर अपनी भावनाएं बाबा को प्रस्तुत करते हैं। रक्षाबंधन पर श्रीकाशी विश्वनाथ बाबा से अपनी और परिवार की रक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं।
शनिवार को रक्षाबंधन के प्रातः काल वाराणसी के कुछ और स्थान से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची महिलाओं ने भी पुष्प, माला, जल, दूध के साथ राखी भेंटकर अपनी भावनाओं को अर्पित किया। विशेश्वरगंज निवासी ममता ने कहा कि बनारस वालों का पर्व त्यौहार बाबा के दरबार में ही बीतता है। हम अपने परिवार के सुख समृद्धि, अपने बच्चों के विकास के लिए बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना करने आते हैं। रक्षाबंधन पर बाबा को राखी भेंट कर अपने निरोगी एवं सुखी संसार की कामना करते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
बांग्लादेश में सियासी टकराव: सुधारों की आड़ में चुनाव टले, अवामी लीग पर संकट के बादल!
संचार साथी ऐप का डाउनलोड 50 लाख के पार, 5.35 लाख से अधिक खोए हुए मोबाइल फोन वापस पाने में मिली मदद
आगरा: बजरंग दल कार्यकर्ताओं का होटल में हंगामा, युवक की पिटाई, वीडियो वायरल
लखनऊ : 14 अगस्त को सभी 75 जनपदों में 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' का होगा आयोजन
23 साल के न्यूज़ीलैंड के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, डेब्यू टेस्ट में 9 विकेट झटककर तोड़ा टीम का यह ऑल-टाइम रिकॉर्ड