मुंबई, 16 मई . मशाल स्पोर्ट्स ने शुक्रवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 12 के लिए प्लेयर ऑक्शन की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यह बहुप्रतीक्षित नीलामी 31 मई और 1 जून 2025 को मुंबई में आयोजित की जाएगी. सीजन 11 की शानदार समाप्ति के बाद अब प्रो कबड्डी एक बार फिर नई शुरुआत के लिए तैयार है. पिछले साल 29 दिसंबर 2024 को समाप्त हुए सीजन 11 में हरियाणा स्टीलर्स ने पहली बार खिताब अपने नाम किया था. फाइनल मुकाबले में उन्होंने तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को हराकर इतिहास रच दिया था.
प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत 2014 में हुई थी और अब तक 11 सीजन में 8 अलग-अलग चैंपियन बन चुके हैं. सीजन 11 लीग के दूसरे दशक की शुरुआत का प्रतीक रहा, जिसने पीकेएलको भारत की सबसे सफल और लोकप्रिय खेल लीगों में शामिल कर दिया है.
सीजन 12 की यह नीलामी एक और शानदार सीजन की शुरुआत का संकेत है—जहां फिर से राइवलरी देखने को मिलेगी, चैंपियन टीम अपनी ट्रॉफी बचाने उतरेगी, और देश-विदेश से जुड़े फैंस कबड्डी के जोश को नए स्तर पर ले जाएंगे.
मशाल स्पोर्ट्स के बिजनेस हेड और प्रो कबड्डी लीग के चेयरमैन अनुपम गोस्वामी ने कहा, “हमें सीजन 12 की नीलामी की तारीखों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. यह नीलामी सिर्फ खिलाड़ियों की खरीद-फरोख्त का मंच नहीं है, बल्कि यह दिखाता है कि टीमें कितनी रणनीतिक, महत्वाकांक्षी और प्रदर्शन के प्रति प्रतिबद्ध हैं. यह भारत के इस देशी खेल के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा को सामने लाने का भी माध्यम है.”
एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एकेएफआई) के संरक्षण में मशाल स्पोर्ट्स और जियोस्टार ने मिलकर पीकेएल को देश की सबसे बड़ी खेल लीगों में से एक बना दिया है. मैचों की संख्या के मामले में पीकेएल भारत की सबसे बड़ी लीग है. इस लीग ने कबड्डी को न केवल राष्ट्रीय बल्कि वैश्विक पहचान भी दिलाई है.
—————
दुबे
You may also like
Dostana 2: Vikrant Massey और Lakshya के साथ वापसी
भारत-पाकिस्तान संघर्ष: किसे कितना नुक़सान, क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट
क्या RPSC वरिष्ठ अध्यापक और स्कूल व्याख्याता के पदों में करेगा इजाफा ? रिक्तियों की संख्या पर आया सबसे बड़ा अपडेट
Rajasthan: अब आधार कार्ड से ही मिल जाएगा सरकारी अस्पतालों में इलाज, सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
ISKCON Bangalore And ISKCON Mumbai Dispute Settled : सुप्रीम कोर्ट ने निपटाया इस्कॉन बेंगलुरु और इस्कॉन मुंबई के बीच विवाद, कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला पलटा