हिम्मतनगर, 3 मई . साबरकांठा जिले के खेड़ब्रह्मा रोड पर हिंगटिया के समीप शनिवार दोपहर भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 9 अन्य लोग घायल हो गए. मृतकों में एक वर्ष की बालिका भी है. घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया है.
साबरकांठा जिले के खेडब्रह्मा-अंबाजी रोड पर हिंगटिया के समीप शनिवार दोपहर तीन वाहन आपस में टकरा गए, इसमें 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 9 अन्य लोग घायल हो गए. मृतकों में पोपट तराल बुबडियाना (छापरा, खेड़ब्रह्मा), सायबाभाई बेगडिया (चांगोद, तहसील खेड़ब्रह्मा), मंजूलाबेन बेगडिया (उम्र 1 वर्ष, चांगोद, तहसील खेड़ब्रह्मा), अजय गमार (नाडा, तहसील-पोशिना) के नाम शामिल हैं.
अंबाजी-वडोदरा रूट की रोडवेज बस, जीप और बाइक के बीच टक्कर हुआ. खेरोज थाने के पुलिस इंस्पेक्टर एन आर उमट के अनुसार जीप और बाइक सवार लोगों की मौत हुई है. 9 घायलों को हिम्मतनगर सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया है.
—————
/ बिनोद पाण्डेय
You may also like
इस मैच में 14 गेंद पर फ़िफ़्टी और हैरतअंगेज़ प्रदर्शनों की जगह अंपायर चर्चा में क्यों?
मौत के बाद कैसे होता है अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब, 0 मिनट के लिए मरने वाले शख्स ने खोला राज 〥
सिर्फ इतने दिनों में मोटी से मोटी पथरी को गला देगी ये सस्ती सी सब्जी, गठिया और बालों के लिए तो संजीवनी से कम नहीं 〥
जाति जनगणना के बाद क्या आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की सीमा को हटाने का रास्ता साफ़ होगा?
प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के रूप में दोबारा चुने जाने पर एंथनी अल्बानीज को बधाई दी