जयपुर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रोशनी और खुशियों के महापर्व दीपावली के शुभ अवसर पर उपChief Minister दीया कुमारी ने मंगलवार Chief Minister भजनलाल शर्मा और उपChief Minister प्रेमचंद बैरवा से शिष्टाचार भेंट की. इस मुलाकात के दौरान उपChief Minister ने Chief Minister और उपChief Minister को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां प्रेषित कीं.
दीया कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि दीपावली अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है और यह पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लाए. उन्होंने प्रदेशवासियों के सुखद भविष्य की कामना भी की. Chief Minister भजनलाल शर्मा और उपChief Minister प्रेमचंद बैरवा ने भी उपChief Minister दीया को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और प्रदेश में शांति,सौहार्द और विकास के संकल्प को दोहराया. वही Chief Minister भजनलाल शर्मा और उपChief Minister प्रेमचंद बैरवा ने भी दीया कुमारी के शुभकामना संदेश के लिए आभार जताया और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
भगवान विश्वकर्मा सभी कारीगरों और श्रमिकों के प्रेरणास्रोत : तरुणप्रीत सिंह सोंद
पंजाब : मोगा पुलिस ने दो बाइक सवार युवकों को 300 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया
महिला विश्व कप: गार्डनर और एनाबेल के बीच 180 रन की साझेदारी, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया
8वां वेतन आयोग: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी और मिलेगा 6 लाख का एरियर?
भारत की चिप क्रांति के अहम कदम: दस परियोजनाएं, बढ़ते हुए डिजाइन नवाचार और 2 एनएम प्रौद्योगिकी के लिए राह