अयोध्या, 15 अप्रैल . श्रीराम जन्मभूमि में मन्दिर निर्माण कार्य पूर्णता की तरफ अग्रसर है. परिसर के यात्री सुविधा केंद्र के पूर्व दिशा के प्रवेश द्वार के प्रांगण में संत तुलसीदास की प्रतिमा स्थापित की गई है. मंगलवार को इस प्रतिमा का विधिवत पूजन करने के पश्चात लोकार्पण किया. इस अवसर पर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय, ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे. इससे पहले श्री रामजन्मभूमि मन्दिर के गर्भगृह के मुख्य शिखर पर सोमवार को कलश स्थापित किया गया.
ट्रस्ट महासचिव चम्पत राय ने बताया कि आज वैशाख कृष्ण द्वितीया विक्रम संवत 2082, 15 अप्रैल 2025 मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में यात्री सुविधा केंद्र के पूर्व दिशा के प्रवेश द्वार प्रांगण में संत तुलसीदास की प्रतिमा स्थापित की गई. उन्होंने बताया कि आज संत तुलसीदास की प्रतिमा का विधिवत पूजन करने के पश्चात लोकार्पण किया गया. वर्षभर में जितने भी भक्तजन राम जन्मभूमि मंदिर दर्शन करने के लिए आएंगे, वह सब संत तुलसीदास की प्रतिमा का दर्शन भी करेंगे.
——————-
/ पवन पाण्डेय
You may also like
हिंदू नेता की किडनैपिंग और हत्या पर भारत ने बांग्लादेश को लगाई कड़ी फटकार, सुना दी खरी-खरी
सिर्फ 4 हजार बचाने के चक्कर में 10 लाख की कार का मालिक कर गया शॉकिंग कांड, अब पुलिस कर रही तलाश ⑅
New Noida : यूपी में बनेगा नया आधुनिक शहर, मई से जमीन अधिग्रहण शुरू
ट्रंप-मेलोनी मुलाकात: व्हाइट हाउस में चर्चा टैरिफ की, लेकिन छा गईं इटली की प्रधानमंत्री
Radiant Academy Shines in JEE Main April 2025: Veer Sharma Emerges as Udaipur Topper with 99.95 Percentile