धर्मशाला, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . स्कूल लीडरशिप स्किल डिवेलपमेंट प्रोग्राम के तहत Monday को स्कूल शिक्षा बोर्ड मुख्यालय में पांच दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू हुआ. जिसमें जिला भर के सौ स्कूल मुखिया भाग ले रहे हैं. ट्रेेनिंग प्रोग्राम का उद्देश्य स्कूल हेड के स्किल को और निखारने की जरूरत है, जिसके चलते इस तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं.
डा. निशा कटोच स्कूल लीडरशिप डिवेलपमेंट कोआर्डिनेटर सेकेंडरी लेवल डाइट धर्मशाला ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत हर शिक्षक व स्कूल हेड का हर साल 50 घंटे का कैपासिटी बिल्डिंग का कार्यक्रम होना चाहिए, ताकि वर्तमान दौर में शिक्षा में जो बदलाव आ रहे हैं, उसके अनुरूप वे अपने स्कूल को नई तकनीक तैयार कर सकें. पिछले वर्ष इस कार्यक्रम के तहत जिला कांगड़ा को टारगेट नहीं मिल पाए थे. समग्र शिक्षा के तहत स्कूलों में कई तरह के बदलाव हो रहे हैं, क्योंकि समय-समय पर कई गतिविधियां संचालित की जाती हैं. शिक्षा केवल सिलेबस पूरा करवाना ही नहीं है, बल्कि बच्चों का संतुलित व्यक्तित्व विकास भी सुनिश्चित करना जरूरी है, इसी संदर्भ में ट्रेनिंग में पूरा फोकस रखा जाता है.
—————
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like

दीपिका ने लगाई कैंची विग, टारगेट थेरेपी से पतले हुए बालों का 2 मिनट में इलाज, समझों लगाने का तरीका

देवदूत बने भारतीय तट रक्षक! बीच समंदर में इमरजेंसी रेस्क्यू..धमाके में बुरी तरह जख्मी ईरानी नागरिक को निकाला

UP Police Admit Card 2025: जारी हुए यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर, SI, ASI के एडमिट कार्ड, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर उछाल! 8वां वेतन आयोग मिला हरी झंडी, 1 करोड़ लोग होंगे मालामाल!

नीतीश कुमार का राजगीर, लालू यादव का दिल अपने बेटे में बसता है : असदुद्दीन ओवैसी




