अगली ख़बर
Newszop

वाराणसी: रिकार्डतोड़ बारिश से जलभराव, निकासी के लिए दो दर्जन से अधिक जगहों पर लगा पंप

Send Push

image

—नगर आयुक्त ने जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का लिया जायजा, देर शाम तक जलभराव से निजात मिलने की संभावना

वाराणसी, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के वाराणसी में बीते शुक्रवार को रिकॉर्डतोड़ बारिश और Saturday को रिमझिम फुहारों के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो दर्जन से अधिक स्थानों पर पंप लगवाकर पानी की निकासी शुरू कर दी. नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए अफसरों के साथ जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और मौके पर जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

नगर आयुक्त ने सर्किट हाउस, बनारस क्लब, अंबेडकर चौराहा, नदेसर, अंधरापुल, फातमान रोड, सिगरा, रथयात्रा, लक्सा, गुरुबाग, कमच्छा, भेलूपुर, रविंद्र पुरी, रविदास गेट, लंका, बीएचयू ट्रामा सेंटर, सुसुवाही, बजरडीहा और कोनिया सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने रविंद्रपुरी लेन नंबर 10 में तत्काल पंप लगवाकर जल निकासी शुरू करवाई. बीएचयू ट्रामा सेंटर और लंका स्थित मुख्य गेट पर जलजमाव को देखते हुए नगर निगम ने ड्रेनेज लाइन की सफाई कर निकासी सुनिश्चित की. अधिकारियों के अनुसार, बीएचयू परिसर का ड्रेनेज सिस्टम पर्याप्त नहीं होने के कारण पानी इकट्ठा हुआ था. सीवरेज लाईन को खोलने के बाद पानी तेजी के साथ निकल रहा है.

महापौर अशोक कुमार तिवारी ने भी जल निकासी व्यवस्था को लेकर नगर निगम को विशेष निर्देश दिए और खुद निगरानी में जुटे रहे. नगर निगम के सामान्य अभियंत्रण विभाग और जलकल विभाग की संयुक्त टीमें जलभराव की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. रविन्द्रपुरी कॉलोनी, सुसुवाही, ककरमत्ता, करौंदी, बजरडीहा, दुर्गाकुंड, नवाबगंज, महेशपुर, सरसौली, फुलवरिया, कोनिया, जलालीपुरा, रस्तापुर, रूतुलपुर सहित कई इलाकों में आवश्यकतानुसार बड़ी क्षमता के पंप लगाए गए हैं. नगर निगम कंट्रोल रूम (1533) पर जलभराव से संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक, देर शाम तक जलभराव की स्थिति सामान्य हो जाने की उम्मीद है. उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार की सुबह 8:30 से शाम तक महज नौ घंटे में 108.8 मिमी पानी गिरा. इसके बाद भी वर्षा के लगातार जारी रहने से रात तक नौ अक्टूबर 1900 को अक्टूबर महीने में एक दिन में अब तक हुई सर्वाधिक वर्षा 138.9 मिमी का रिकार्ड टूट गया. इससे पूरे शहर में चहुंओर जलजमाव हो गया.

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें