मीरजापुर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के मीरजापुर जिले में हलिया थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार में बुधवार रात बोलेरो और बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार की गुरुवार सुबह मौत हो गई. हादसे के बाद से गांव में मातम पसरा है.
जानकारी के अनुसार, हलिया क्षेत्र के धमौली गांव निवासी लालचंद (35) बुधवार रात अपनी बाइक से पिपरा बाजार की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रात करीब साढ़े आठ बजे जब वह हलिया-लालगंज मार्ग पर स्थित देसी शराब की दुकान के पास पहुंचे, तभी सामने से तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और लालचंद गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े.
स्थानीय लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. गुरुवार सुबह उपचार के दौरान लालचंद की मौत हो गई.
सूचना पर हलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक की पत्नी गीता देवी की तहरीर पर बोलेरो और उसके अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बोलेरो वाहन पुलिस के कब्जे में है और चालक की तलाश की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
चेन्नई तट पर बना जहरीला झाग, मछुआरों की आजीविका खतरे में
दिल्ली हाइकोर्ट के एलिमनी पर दिए फैसले का निया शर्मा ने किया सपोर्ट, कहा- 'काम ढूंढो, आदमी नहीं'
सिडनी वनडे में खेल सकते हैं कुलदीप यादव: पार्थिव पटेल
महिला वर्ल्ड कप: न्यूज़ीलैंड को 53 रन से हराकर भारत ने सेमीफ़ाइनल में बनाई जगह
रोहित शर्मा का धैर्य और दृढ़ता देखने लायक थी, पारी उन्हें संतुष्टि देगी: अभिषेक नायर