पानीपत, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . पानीपत में बुधवार की सुबह गोहाना रोड पर सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला. शव मिलने के बाद आसपास के दुकानदारों और राहगीरों ने पुलिस को तुरंत सूचित किया. कुछ ही देर में सेक्टर 29 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर कर शव को सिविल अस्पताल स्थित शवगृह में रखवाया.
पुलिस की प्राथमिक जांच में युवक के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं. फिलहाल पुलिस इसे संदिग्ध हालात में मौत का मामला मानकर जांच कर रही है.
सेक्टर 29 थाना प्रभारी अनिल ने बताया कि सुबह दुकानदारों से सूचना मिली थी कि सड़क किनारे एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो युवक मृत पाया गया. उन्होंने कहा कि मृतक की उम्र करीब 38 वर्ष के आसपास प्रतीत होती है. फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. ताकि घटना से जुड़े सुराग मिल सकें. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने युवक को अब से पहले कभी नहीं देखा था.
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like

25 हजारˈ चूहों से भरा है माता का ये अनोखा मंदिर माता के दर्शनों से पहले मिलते हैं विशेष निर्देश﹒

इस देशˈ की परंपरा से हैरान है दुनिया यहां लोग खुद पीते हैं सांप का ज़हर वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग﹒

कभी महीनेˈ के 800 रु कमाने वाली नीता कैसे बनी अंबानी परिवार की बहू? इस शर्त पर हुई थी शादी﹒

गुरुनानक देव जी की जयंती पर श्रद्धालुओं ने गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष टेका मत्था

बिहार विधानसभा के चुनावी मैदान में उतरी अंबा प्रसाद





