अशोकनगर,18 अप्रैल . मालवा और बुंदेलखण्ड का प्रवेश द्वार अशोकनगर अपनी कई खूबियों,धार्मिक/ पर्यटन/ ऐतिहासिकता को बटोरे हुए है और यहां विकास की अपार संभावनायें हैं. ऐसी ही कुछ संभावनाओं को लेकर नवागत कलेक्टर आदित्य सिंह शुक्रवार को जिले के धार्मिक और पर्यटन क्षेत्रों में भ्रमण पर निकले. कलेक्टर आदित्य सिंह ने जिले के चंदेरी में धार्मिक क्षेत्र मां जागेश्वरी मंदिर में दर्शन किए तत्पश्चात पर्यटन क्षेत्र के रूप में अपनी विरासत बटोरे चंदेरी और बूढ़ी चंदेरी आदि स्थानों का भ्रमण कर उसे संवारने, संजोने की संभावनायें देखीं.
कलेक्टर के द्वारा चंदेरी में मां जागेश्वरी के दरबार में मत्था टेकने के बाद बूढ़ी चंदेरी की विरासतों को देखा तथा पर्यटन क्षेत्र घोषित प्राणपुर गांव हैंडलूम क्राफ्ट विलेज अंतर्गत कैफे का जायजा लिया और हैंडलूम पार्क पहुंचे. इस संबंध में कलेक्टर आदित्य सिंह ने को बताया कि चंदेरी में हेंडलूम के साथ ही जिले के सभी आध्यात्मिक, पर्यटन से जुड़े करीला, तूमैन आदि छोटे-बढ़े सभी क्षेत्रों का विकास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी उनके द्वारा चंदेरी क्षेत्र का भ्रमण किया है इसको लेकर कार्य योजना बनाई जा रही है. फॉरेस्ट को साथ लेकर एक हेरिटेज वॉक सर्किट बनाया जाएगा. यहां प्रत्येक माह गतिविधियां संचालित की जाएंगी.
दरअसल, बीते 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिले के आनन्दपुर धाम में आगमन हुआ था. जहां उनके द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव के समक्ष कहा था कि अशोकनगर जिले ने देश को बहुत कुछ दिया है, यहां के विकास की जिम्मेदारी हमारी है, यहां विकास और विरासत की संभावनायें हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के यहां आगमन के दो दिन बाद ही 13 अप्रैल को नवागत कलेक्टर के रूप में आदित्य सिंह की घोषणा कर दी गई. देखने में आया कि कलेक्टर द्वारा पदभार ग्रहण करते ही मैदानी स्तर पर उतर कर कार्य करने की कार्यप्रणाली दिखाई दी जाने लगी है, देखना है ये विकास की संभावनायें मैदानी स्तर तक कहां तक पहुंचती हैं.
—————
/ देवेन्द्र ताम्रकार
You may also like
नवकेतन स्टूडियो: गाइड और हरे रामा हरे कृष्णा जैसी फ़िल्मों से नया इतिहास रचने वाला प्रोडक्शन हाउस
मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे तेजस्वी अब महागठबंधन में क्लर्क का काम करेंगे : दिलीप जायसवाल
उत्तराखंड बोर्ड दसवीं और बारहवीं का परिणाम जारी, हाईस्कूल के 90.8 प्रतिशत तो इंटरमीडिएट के 86.7 फीसदी बच्चे पास
IPL 2025: निकोलस पूरन महारिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 1 रन दूर, वेस्टइंडीज के 3 क्रिकेटर ही कर पाए हैं ऐसा
जयपुर में महिला की सर्जरी में लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा, पुलिस ने दर्ज किया मामला