वाराणसी (Uttar Pradesh), 08 नवंबर (Udaipur Kiran) . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दुनिया भर के देशों में आर्थिक विकास बुनियादी ढांचे में प्रगति के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है. भारत बहुत तेज गति से इस रास्ते पर चल रहा है. इसी कड़ी में आज देश के अलग-अलग हिस्सों में नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत हो रही है. वंदे भारत Indian ों की, Indian ों द्वारा, Indian ों के लिए बनाई गई ट्रेन है. इस पर हर Indian को गर्व है.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बनारस (मंडुवाडीह) रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर आठ से चार वंदेभारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद अपने संबोधन में यह बात कही. प्रधानमंत्री ने कहा कि वंदे भारत, नमो भारत और अमृत भारत जैसी ट्रेनें Indian रेलवे की अगली पीढ़ी की नींव तैयार कर रही हैं. यह Indian रेलवे को ट्रांसफार्म करने का अभियान है.
उन्होंने कहा कि भारत में सदियों से तीर्थयात्राओं को देश की चेतना का माध्यम कहा गया है. ऐसी यात्राएं केवल देवदर्शन का मार्ग नहीं, बल्कि भारत की आत्मा को जोड़ने वाली पवित्र परंपरा है. Prayagraj, अयोध्या, हरिद्वार, चित्रकूट, कुरुक्षेत्र जैसे अनगिनत तीर्थ क्षेत्र हमारी आध्यात्मिक धारा के केंद्र हैं. आज जब ये पावन धाम वंदे भारत के नेटवर्क से जुड़ रहे हैं, तो एक तरह भारत की संस्कृति, आस्था और विकास को जोड़ने का भी काम हुआ है. यह Indian विरासत के शहरों को देश के विकास का प्रतीक बनाने की तरफ एक अहम कदम है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि किसी शहर का विकास स्वाभाविक रूप से तब शुरू होता है जब उसे बेहतर कनेक्टिविटी मिलती है और बुनियादी ढांचा केवल भव्य पुलों और राजमार्गों से कहीं आगे तक फैला होता है. यह दृष्टिकोण क्षेत्रीय गतिशीलता, आर्थिक गतिविधि और समग्र विकास को बढ़ाने में नई शुरू की गई वंदे भारत ट्रेनों के महत्व को रेखांकित करता है.
उन्होंने कहा कि काशी में स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 10- 11 साल पहले किसी एक गंभीर बीमारी का इलाज करना मुश्किल था. लोगों का केवल एक विकल्प बीएचयू ही होता था. लोगों को अस्पताल में पूरी-पूरी रात खड़े रहने के बाद भी बिस्तर नहीं मिल पाता था. कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होने पर इलाज के लिए लोग परेशान थे. काशी के लोगों की सारी चिंताओं को दूर करते हुए महामना कैंसर अस्पताल समेत कई अस्पताल बनवाए गए हैं. इससे पूर्वांचल समेत आसपास के राज्यों के लिए आयुष्मान भारत और जन औषधि केंद्र की वजह से गरीबों को लाभ मिल रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा की तरह अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी में की. उन्होंने कहा, “हम देखनी कि देव दीपावली पर कितना अद्भुत आयोजन भल. आज का दिन बड़ा शुभ है. हम इस विकास पर्व के अवसर पर आप सबको शुभकामनाएं देते हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने चार वंदेभारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. बनारस से खजुराहो के लिए चलने वाली वंदेभारत को रवाना किया. इसके बाद लखनऊ- सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और दक्षिण भारत में एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदेभारत एक्सप्रेस का भी वर्चुअल शुभारम्भ किया. प्रधानमंत्री का बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचने पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और Uttar Pradesh के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like

धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में सेलिब्रिटी का मेला, जानिए कौन-कौन हुआ शामिल

कल का मौसम 9 नवंबर 2025: 4 राज्यों में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत वाले रहें सावधान

गाड़ी में शराब की बोतलें और गिलास, नशे में ASI ने कई वाहनों को मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत, कई घायल

Viral Video: क्रिकेट के मैदान पर लौटा लड़के से लड़की बना ये क्रिकेटर, क्या RCB की महिला टीम से खेलेगा?

एकता नगर में भारत पर्व-2025 के थीम पैवेलियन का मुख्य आकर्षण 'ग्रीन ट्री' विकास




