दिल्ली, बहादुरगढ़, राेहतक से मंगवाई दमकल गाड़ियां
सोनीपत, 10 मई . सोनीपत के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक साथ चार फैक्ट्रियां में आग लगने का मामला सामने आया है. इस घटना में चारों फैक्ट्रियां जलकर खाक हो गईं. आग की
शुरुआत एक कत्था निर्माण फैक्ट्री से हुई, जहां शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग भड़क
उठी. फैक्ट्री में ज्वलनशील सामग्री अधिक मात्रा में मौजूद होने के कारण आग ने कुछ
ही समय में भयंकर रूप धारण कर लिया और पास की तीन अन्य फैक्ट्रियों तक फैल गई.
आग की सूचना मिलते ही सोनीपत की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची,
लेकिन हालात की गंभीरता को देखते हुए नरेला (दिल्ली), बहादुरगढ़, झज्जर, रोहतक और समालखा
से भी फायर ब्रिगेड की मदद ली गई. घटना के समय फैक्ट्रियों में कार्यरत मजदूरों में अफरा-तफरी
मच गई. कुछ मजदूर स्वयं सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि अन्य को दमकल कर्मियों
ने बाहर निकाला. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.
कुल मिलाकर दो दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियों की मदद
से कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फायरमैन विवेक के अनुसार, शुरुआत में आग की तीव्रता का सही
अंदाजा नहीं था, लेकिन मौके पर पहुंचने के बाद स्थिति काफी भयावह पाई गई. चारों फैक्ट्रियों
रॉयल पोलीयूरेथेन (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, ज्योति प्रसाद शिवचरण दास मसाला यूनिट,
ओमकारा फुटवियर कंपनी और कत्था फैक्ट्री में भारी नुकसान हुआ है. फैक्ट्रियों में मौजूद
तैयार माल, मशीनें, पैकिंग सामग्री और कच्चा माल पूरी तरह जलकर राख हो गया. प्रारंभिक
आंकलन के अनुसार नुकसान करोड़ों रुपये में आंका जा रहा है. ओमकारा फुटवियर फैक्ट्री
को सबसे ज्यादा नुकसान बताया जा रहा है, जहां बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह खाक
हो गए.
प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया
है, हालांकि कुंडली थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मौके पर बिजली नगम और पुलिस
प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं और घटना की बारीकी से जांच की जा रही है.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
'सुरक्षित हूं… लेकिन दुखी हूं', कृति खरबंदा ने साझा की दिल की उलझन
बीसीसीआई ने कोहली को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से रोकने के लिए एक बेहद प्रभावशाली क्रिकेट हस्ती को बुलाया
हनुमानगढ़ में रेड अलर्ट का सायरन बजा : दुकानें बंद, स्कूलों की छुट्टियां की
चारधाम यात्रा: मंगलौर और झबरेड़ा विधायकों ने ग्रीन कार्ड सेंटर का किया निरीक्षण
नाइसेला बहुउद्देश्यीय शिविर में स्वास्थ्य जांच के साथ जन समस्याओं का निस्तारण