जयपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की अलवर प्रथम टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए Police Station कोतवाली जिला अलवर के सहायक पुलिस उप निरीक्षक कन्हैयालाल और उसके दलाल साथी मजलीश को एक लाख तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
एसीबी की पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी की अलवर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके विरुद्ध Police Station कोतवाली में एफआईआर दर्ज है. उक्त प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी सहायक पुलिस उप निरीक्षक कन्हैयालाल है. अनुसंधान अधिकारी कन्हैयालाल ने परिवादी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में एफआर देने व एसआर को कोर्ट में पेश करने के लिये अपने दलाल साथी मजलीश के मार्फत 1 लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है. जिस पर सत्यापन कराये जाने पर आरोपित सहायक पुलिस उप निरीक्षक कन्हैयालाल के दलाल मजलिस द्वारा मांग सत्यापन के दौरान दर्ज केस में एफआर देने व एसआर को कोर्ट में पेश करने के लिये आरोपित की उपस्थिति में दलाल मजलीश के मार्फत 1 लाख 30 हजार रुपये की रिश्वत मांग करना तथा तथा सहमत होने के तथ्य स्पष्ट रूप से पाया गया. जिस पर एसीबी टीम अलवर प्रथम के प्रभारी और अतिरिक्त Superintendent of Police टीएलओ महेन्द्र कुमार ने सहायक पुलिस उप निरीक्षक कन्हैयालाल व दलाल मजलिस को 1 लाख 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
धनतेरस की ये जादुई ट्रिक्स आजमाएं, कुबेर-अष्टलक्ष्मी घर लाएंगे धन बरसाने!
धनतेरस 2025: ये शुभ मुहूर्त में पूजा-खरीदारी की तो 13 गुना बढ़ेगा धन, जानें सटीक समय!
IND vs AUS 2025: 'आप तभी असफल होते हैं जब हार मान लें' – विराट कोहली ने वनडे संन्यास पर दिया बड़ा संकेत
पर्थ में उतरी टीम इंडिया, फैंस बोले- रोहित-कोहली की जोड़ी दिलाएगी वनडे सीरीज में जीत
भारत के इस गाँव में बोलकर नहीं बल्कि सीटी बजाकर` लोग करते हैं एक-दूसरे से बात