मुंबई, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran). आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ Box Office पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. रिलीज के दसवें दिन भी फिल्म की कमाई का ग्राफ ऊंचाई पर बना हुआ है. वहीं, हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के साथ इसका टक्कर का मुकाबला जारी है.
10वें दिन भी कमाई जारीकरीब 135 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘थामा’ को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ रुपये की मजबूत शुरुआत की थी. अब गुरुवार (10वें दिन) की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट बताती है कि फिल्म ने 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके साथ ही, ‘थामा’ का कुल Indian Box Office कलेक्शन 108.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
डे वाइज ‘थामा’ का कलेक्शन रिपोर्ट-  डे 1: ₹24 करोड़ 
-      डे 2: ₹18.6 करोड़ 
-  डे 3: ₹13 करोड़ 
-  डे 4: ₹10 करोड़ 
-  डे 5: ₹13.1 करोड़ 
-  डे 6: ₹12.6 करोड़ 
-  डे 7: ₹4.3 करोड़ 
-  डे 8: ₹5.75 करोड़ 
-  डे 9: ₹3.65 करोड़ 
-  डे 10: ₹3.25 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट) कुल कलेक्शन: ₹108.25 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट) 
‘थामा’ की कहानी में हॉरर और कॉमेडी का दिलचस्प मिश्रण देखने को मिलता है. आयुष्मान और रश्मिका की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म की मजबूत स्क्रिप्ट, ह्यूमर और म्यूजिक दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रहे हैं.
अगर इसी रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ती रही, तो आने वाले दिनों में ‘थामा’ 125 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर सकती है.
You may also like
 - बंकरों और गोलियों से नहीं बल्कि... ऑपरेशन सिंदूर की नायक सोफिया कुरैशी ने बताया कैसे लड़े जाते हैं युद्ध?
 - 45,000 वाली सैलरी 8वें वेतन आयोग से कितनी हो जाएगी? कैलकुलेशन देखकर उड़ जाएंगे होश!
 - भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मानव रहित एयरक्राफ्ट सिस्टम बनाने में सहयोग पर बनी सहमति
 - 55 साल का जीजा, 18 साल की साली ने की शादी… दीदी बीमार पड़ी तो प्यार ने ले ली उड़ान
 - PKL 2025 के फाइनल में दिल्ली ने दिखाई दबंगई, पुणेरी पलटन को रोमांचक मुकाबले में रौंदा, आखिरी सेकंड में हुआ फैसला




