नोएडा, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना फेस- 1 पुलिस ने शुक्रवार की देर रात को एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान सेक्टर 14 -ए के नाले के पास से 25 हजार रुपए के इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। इसके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए दो मोबाइल फोन, देशी तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल आदि बरामद किया है। इसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया।
पुलिस उपायुक्त- जोन प्रथम यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना फेस -1 पुलिस सेक्टर 14 ए के पास शुक्रवार की देर रात को बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हे रूकने का इशारा किया तो वे रुकने की बजाए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाकर भागने लगे। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश दानिश पुत्र मंजूर अली निवासी मयूर विहार फेस-3 थाना अशोकनगर दिल्ली के पैर में लगी है।
उन्होंने बताया कि इसकी उम्र 30 वर्ष है। उन्होंने बताया कि इसके कब्जे से पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा, कारतूस, विभिन्न जगहों से लूटे हुए दो मोबाइल फोन बरामद किया है। उन्होंने बताया कि यह थाना फेस- वन का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। इसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि ये बदमाश अपना शौक पूरा करने के लिए चोरी और लूटपाट की वारदातें करते हैं। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डीसीपी ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश के ऊपर पूर्व में लूटपाट सहित विभिन्न धाराओं में नौ मुकदमे दर्ज हैं।
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
आसानी से क्यों नहीं मिटती चुनाव की नीली स्याही, इसमें ऐसा क्या मिला होता है? जानिए`
जब गरीब घर की लड़की को मिला अमीर दूल्हा शादी बाद पहुंची ससुराल नजारा देख ससुर से बोली- ये तो`
2 रुपये की यह एक चीज आपके दांत के कीड़ों को जड़ से कर देगी खत्म नहीं यकीन तो एक बार क्लिक करके देख लो`
बैंक के बाहर खड़ी रहती थीं दो महिलाएं उन्हें देखकर पति होते थे बहुत खुश जब खुला राज तो`
मकड़ी खुद अपने जाल में क्यों नहीं फंसती, सिर्फ कीड़े ही क्यों फंसते हैं? जाने राज इसका`