Next Story
Newszop

नकली देशी घी और विभिन्न कंपनियों के नकली उत्पाद बनाने और बेचने वाले मुख्य आरोपित सहित चार गिरफ्तार

Send Push

जयपुर, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) और सांगानेर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली देशी घी और विभिन्न कंपनियों के नकली उत्पाद बनाने और बेचने वाले मुख्य आरोपित सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान मौके से 25 लाख रुपये कीमत के लगभग 225 लीटर नकली देशी घी विभिन्न ब्रांड (सरस, अमूल, कृष्णा, लोट्स, महान), लगभग 9 हजार 500 नहाने के नकली साबुन की टिकिया (गोरेज नम्बर 01, डिटॉल), नकली गोल्ड फ्लैक सिगरेट के 2 हजार 226 पैकेट, नकली आयोडेक्स बाम 10 53 डिब्बियां सहित इसके अलावा भारी मात्रा में नकली सर्फ एक्सेल, डिटर्जेंट पाउडर व पाउच, बीडी, विक्स वेपोरब, ईनो, माहेश्वरी चाय, कोलगेट व क्लोज अप टूथपेस्ट, फेयर एण्ड लवली, वैसलीन बॉडी लोशन, तानसेन पान मसाला, फेवीक्विक, लेवल, रेफर, कार्टून, बारदाना, नकली सामान बनाने व पैकिंग में प्रयुक्त सामग्री, मशीनरी व उपकरण जब्त किए गए है। यह कार्रवाई थाना इलाके में स्थित सचिवालय नगर के एक मकान में की गई है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि सीएसटी और सांगानेर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली देशी घी और विभिन्न कंपनियों के नकली उत्पाद बनाने और बेचने वाले मुख्य आरोपित मनीष कुमार गुप्ता (46) निवासी टोंक हाल प्रताप नगर जयपुर, नावेद खान (21) निवासी टोंक,मन सैन (19) निवासी टोंक और शंकर लाल शर्मा (48) निवासी मुहाना जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से 25 लाख रुपये कीमत के लगभग 225 लीटर नकली देशी घी विभिन्न ब्रांड सहित अन्य सामान जब्त किया गया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran)

Loving Newspoint? Download the app now