Next Story
Newszop

शिक्षा मॉड्यूल पर होगा राष्ट्रीय मंथन: गिरीश चंद्र त्रिपाठी

Send Push

प्रयागराज, 3 मई . हिंदू आध्यात्मिक सेवा संस्थान अपने प्रारंभिक काल से ही भारतीय शिक्षा पद्धति के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए सतत प्रयास कर रहा हैं. यह बात शनिवार को सिविल लाइंस स्थित ज्वाला देवी विद्यालय में हुई बैठक को संबोधित करते हुए संस्थान के अध्यक्ष एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने कही.

उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान भी इस दिशा में विशेष कार्य किए गए और अब पूरे देश में एक सकारात्मक शैक्षिक वातावरण निर्मित करने की दिशा में कार्य हो रहा है.

गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि संस्थान के प्रयासों का परिणाम अब प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिल रहा है. संस्थान ने शिक्षा के सभी हितधारकों को साथ लेकर भारतीय पारंपरिक शिक्षा प्रणाली को पुनर्स्थापित करने का कार्य किया है, जिससे निकट भविष्य में सकारात्मक परिवर्तन निश्चित है.

भारतीय शिक्षा पद्धति को बढ़ावा देने हेतु हिंदू आध्यात्मिक सेवा संस्थान की बैठक सम्पन्न.

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संयोजक गुणवंत कोठारी ने जानकारी दी कि आगामी 25 व 26 मई को देशभर के प्रतिनिधि अहमदाबाद में एकत्रित होकर एक आदर्श शिक्षा मॉड्यूल तैयार करने की दिशा में मंथन करेंगे. इस प्रक्रिया में सभी कार्यकर्ताओं के सुझावों को सम्मिलित कर एक समग्र एवं प्रभावी शिक्षा मॉडल विकसित किया जाएगा.

राष्ट्रीय संयोजक गुणवंत कोठारी, पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संयोजक अमर नाथ की उपस्थिति रही.

—————

/ रामबहादुर पाल

Loving Newspoint? Download the app now