संभल, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Saturday को संभल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक चलती कार अचानक आग का गोला बन गई. कार में सवार लोग किसी तरह बाहर कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. यह हादसा बहजोई रोड स्थित पक्का बाग के पास हुआ. बताया जा रहा है कि कार मुरादाबाद से सम्भल की ओर आ रही थी, तभी अचानक उसमें धुआं उठने लगा.
कुछ ही पलों में कार के बोनट से आग की लपटें उठने लगीं. चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कार को सड़क किनारे रोक दिया. कार में सवार सभी लोग तुरंत बाहर निकल आए और कुछ ही क्षणों में पूरी कार आग के गोले में तब्दील हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक पूरी कार जलकर खाक हो चुकी थी.
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. सौभाग्य से किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई, लेकिन कार पूरी तरह नष्ट हो गई. प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण कार में आग लगी. हादसे के चलते कुछ देर के लिए बहजोई रोड पर जाम जैसी स्थिति बन गई, जिसे बाद में पुलिस ने नियंत्रित कराया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक लगी आग से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई थी. समय रहते सवारों के कूद जाने से बड़ा हादसा टल गया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और कार के मालिक से विस्तृत जानकारी ली जा रही है.
(Udaipur Kiran) / Nitin Sagar
You may also like
मैं मध्य प्रदेश के साथ यूपी की बहनों का भी भाई हूं : केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
गोरखपुर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, हुआ भव्य स्वागत
धनतेरस पर सर्राफा बाजार में काराेबार की धूम
उड़ीसा से पंजाब जा रही 82 लाख रुपये कीमत के गांजे की खेप झांसी पुलिस ने पकड़ी
किस्मत ने छिन लिए दोनों पैर फिर भी नहीं मानी` हार उठाई व्हीलचेयर और निकल पड़ी लोगों का पेट भरने