प्रयागराज, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में अलीगढ़ मुस्लिम विवि से सम्बद्ध डिग्री कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र कुमार की अग्रिम जमानत अर्जी स्वीकार कर ली है।
यह आदेश न्यायमूर्ति न्यायमूर्ति गौतम चौधरी ने दिया है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से सम्बद्ध जवाहर नेहरू मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जितेंद्र कुमार के खिलाफ 2022 में सिविल लाइन थाने में हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। उन्होंने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की।
आरोपी के अधिवक्ता ने कहा कि वह निर्दोष है। उनके खिलाफ कोई विश्वसनीय साक्ष्य नहीं है। उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। वह जांच में सहयोग करने के लिए तैयार है। अपर शासकीय अधिवक्ता ने अग्रिम जमानत अर्जी का विरोध किया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपित की अग्रिम जमानत अर्जी सशर्त स्वीकार कर ली।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like
बोट पर धमाका करके माउंटबेटन की हत्या करने की साज़िश कैसे रची गई थी?- विवेचना
वरिष्ठ पत्रकार दिनेश शर्मा के निधन से मीडिया जगत में शोक की लहर
'ओएमजी' से 'कार्तिकेय 2' तक, लीला ही नहीं, इन फिल्मों में बखूबी दिखी 'श्रीकृष्ण की शिक्षा'
E-Aadhaar App: आने वाला है नया ऐप, 1 क्लिक में हो जाएंगे आधार से जुड़े ये 4 काम
79वां स्वतंत्रता दिवसः स्थानीयता को बढ़ावा देने पर मुख्यमंत्री खांडू ने दिया जोर