सिवनी, 24 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . सिवनी जिले के थाना लखनादौन क्षेत्र के ग्राम चुरका निवासी महिला खेत में काम करने गई थी. शाम को घर लौटने पर उसने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और आलमारी से सोने-चांदी के जेवरात, जिनकी कीमत करीब 50,000 है, चोरी हो चुके हैं. इस प्रकरण में लखनादौन पुलिस ने एक आरोपित को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
लखनादौन थाना प्रभारी निरीक्षक के.पी. धुर्वे ने शुक्रवार की शाम को बताया कि ग्राम चुरका निवासी जानकी बाई (30) पत्नी सतेन्द्र पटेल द्वारा 07 सितंबर 25 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान 24 अक्टूबर 2025 को लखनादौन पुलिस टीम ने आरोपित ’’महेश (25) पुत्र टेकराम पटेल निवासी चुरका’’ को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपित के कब्जे से ’’चांदी के 1 जोड़ी पायजेब, 3 जोड़ी पायल और सोने का 1 मंगलसूत्र (जिसमें 2 पत्तियाँ लगी थीं) कुल कीमत 50,000 के जेवरात बरामद किए. पुलिस ने आरोपित को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से आरोपित को जेल भेज दिया गया है.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like

IND vs AUS: ताबड़तोड़ रन बना रहे थे ऑस्ट्रेलियाई, फिर रोहित शर्मा ने संभाल ली कप्तानी, इसके बाद हो गया ऐसा गजब काम

ट्रंप क्या भारत को रूसी तेल ख़रीदने से रोक पाएंगे?

वाराणसी में रोपवे और हर पल स्विट्जरलैंड से होगी निगरानी, टावरों पर लगाए गए 228 सेंसर, जानिए कैसे होगा पूरा काम

लालकुर्ती थाना क्षेत्र: जिम ट्रेनर की अश्लील हरकत का वीडियो वायरल, युवती ने शिकायत की

होटल में परिचित युवक ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, कोल्ड ड्रिंक में मिलाई शराब और वीडियो बनाई




