प्रयागराज, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित हंडिया थाना क्षेत्र में रसाय गांव के समीप शनिवार को डम्पर की टक्कर लगने से साइकिल सवार छात्रा की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
सहायक पुलिस आयुक्त हंडिया सुशील कुमार सिंह ने बताया कि हंडिया थाना क्षेत्र के हरचंदपुर गांव निवासी सान्या 17 वर्ष पुत्री राजकुमार उर्फ श्रीराम मौर्य उर्मिला देवी पीजी महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह प्रतिदिन की भांति शनिवार को कालेज से वापस लौटते समय रास्ते में एक डम्पर ने टक्कर दी। टक्कर से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
1 सितंबर 2025 मकर राशिफल: करियर और प्यार में आएगा बड़ा बदलाव!
मेरठ पुलिस लाइन में जर्जर मकान की छत गिरी, हादसे में 5 पुलिसकर्मी घायल, परिवारों ने जताया डर
बिहार: मुजफ्फरपुर की देवकी ने सोलर पैनल से सफलता की भरी नई उड़ान
जम्मू पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राजभवन में हुआ भव्य स्वागत
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 51.50 रुपए घटी, 1 सितंबर से प्रभावी