नारनाैल, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । नारनौल में राजकीय आईटीआई में सोमवार को आयोजित जॉब फेयर में हीरो मोटोकॉर्प धारूहेड़ा कंपनी के प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार के माध्यम से 47 बच्चों का चयन किया।
राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य सुनील यादव ने बताया कि इन चयनित बच्चों की जॉइनिंग 26 अगस्त को ही करवा दी जाएगी। संस्थान के प्लेसमेंट ऑफिसर सुदर्शन कुमार ने बताया कि हीरो मोटोकॉर्प धारूहेड़ा की तरफ से एचआर मैनेजर दयानंद सेहरावत व हरीश शर्मा ने इंटरव्यू लिया और 47 बच्चों का चयन किया।
प्रधानाचार्य सुनील यादव व प्लेसमेंट ऑफिसर सुदर्शन कुमार ने चयनित बच्चों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि संस्थान के प्रयासों से छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं और उनकी प्रतिभा को निखारने में मदद की जा रही है। इस मौके पर मेजर वीरेंद्र सेखवाल, जगदीश तथा गुरु दयाल आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
जनप्रतिनिधियों का पहला कर्तव्य राष्ट्रहित और जनकल्याण होना चाहिए : सीएम रेखा गुप्ता
हिज्बुल्लाह के निरस्त्रीकरण पर लेबनान से सेना वापस बुलाने पर विचार करेगा इजरायल
हज़ारों बच्चों ने ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री के सैन्य प्रेम को उकेरा कैनवास पर
मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी के निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर का किया निरीक्षण
झाबुआ: ग्राम करवड़ में अवैध रूप से खनिज परिवहन करते हुए वाहन पकड़ाया