पलवल, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के टिकरी गुर्जर गांव के होनहार कबड्डी खिलाड़ी योगेश बैंसला का शव रविवार रात को यमुना नदी से एनडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया।
योगेश बैंसला शनिवार दोपहर यमुना में नहाने के दौरान डूब गया था, जिसके बाद से ही लगातार उसकी तलाश जारी थी। एनडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव नदी से निकाला जा सका।
शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही गांव और आसपास के क्षेत्र में गम का माहौल छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। योगेश बचपन से ही कबड्डी में प्रतिभाशाली खिलाड़ी रहा है और उसने कई बार जिले और राज्य स्तर पर अपने खेल का लोहा मनवाया था। उसकी असमय मौत से खेल जगत को गहरी क्षति पहुंची है।
ग्रामीणों ने बताया कि योगेश का स्वभाव मिलनसार और व्यवहार कुशल था। वह हमेशा गांव के युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करता था। अचानक हुई इस दुर्घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। कबड्डी जगत के खिलाड़ी और खेल प्रेमी भी पलवल पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं। परिवारजन अब सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
You may also like
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपी सोनम ने अब ये कदम उठाया, चार्जशीट पर वकील का दावा भी जान लीजिए
Rise And Fall के 16 कंटेस्टेंट में सबसे अमीर कौन! पवन सिंह या अर्जुन बिजलानी नहीं, बल्कि इनके पास है अपार संपत्ति
PM Modi: हिंसा के 2 साल बाद पहली बार मणिपुर पहुंचे पीएम मोदी, पीड़ितों से की मुलाकात
“वो इतनी सुंदर थी, खुद को रोक नहीं पाया”, नवविवाहिता के साथ 7 लोगों ने 3 घंटों तक किया रेप
Spider-Man: Brand New Day की नई झलकियाँ और फैंस की उम्मीदें