राजगढ़, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र में सोनखेड़ा- कल्पोनी रोड़ पर शुक्रवार सुबह तेज गति से जा रही अज्ञात कार ने साइकल सवार तीन छात्रों को टक्कर मार दी, हादसे में छात्रों के हाथ-पैर और मुंह में चोटें लगी, जिन्हें एम्बूलेंस वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार सोनखेड़ा-कल्पोनी रोड़ पर तेज गति से जा रही अज्ञात कार ने साइकल को टक्कर मार दी। हादसे में साइकल सवार विशाल (15) पुत्र कमलसिंह सौंधिया, ललित (16)पुत्र एलकारसिंह और देवराज (15)पुत्र बीरमसिंह सर्वनिवासी कल्पोनी घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे एम्बूलेंस वाहन की मदद से घायल छात्रों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। बताया गया है कि छात्र सोनखेड़ा स्कूल से स्वतंत्रता दिवस मनाकर गांव लौट रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
विधवा भाभी से बोला देवर- भैया की जगह मैं…ˈ फिर बीच में आ गई गर्लफ्रेंड और शुरू हुआ ऐसा खेल जिसने भी सुना हुए रोंगटे खड़े
धीरेंद्र शास्त्री बोले- अखिलेश के लिए बिना फीस करेंगे कथा!
इन 4 आदतों वाली लड़कियों बनती हैं बेकार पत्नियांˈ कर देती हैं घर और परिवार को बर्बाद
₹33 करोड़ के विवाद में बीसीबी ने चटगांव किंग्स को बीपीएल से बाहर किया
कार्टून: सब याद है...