गुवाहाटी, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Indian women's cricket टीम ने वनडे विश्व कप का आगाज शानदार अंदाज़ में किया और उद्घाटन मैच में श्रीलंका को 59 रन से मात दी. बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत की जीत की हीरो रहीं दीप्ति शर्मा, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से दम दिखाया.
भारत ने पहले Batsman ी करते हुए संघर्षपूर्ण स्थिति से उबरकर बड़ा स्कोर खड़ा किया. शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद दीप्ति शर्मा (87 रन) और अमनजोत कौर (57 रन) की सातवें विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी ने टीम को संभाला. हरलीन देओल (48) और प्रतिका रावल (37) ने भी अहम योगदान दिया.
डीएलएस नियम के आधार पर श्रीलंका को 271 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन पूरी टीम 45.4 ओवर में 211 रन पर सिमट गई. Captain चमारी अट्टापट्टू (43), निलाक्षी दि सिल्वा (35) और हर्षिता समाराविक्रमा (29) ही कुछ संघर्ष कर सकीं.
गेंदबाजी में भी दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट झटके, जबकि स्नेह राणा और चरणी ने 2-2 विकेट हासिल किए. बाकी गेंदबाजों ने भी लगातार दबाव बनाए रखा.
इस जीत के साथ Indian महिला टीम ने टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की और खिताबी अभियान को मजबूत आधार दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
खाद्य सुरक्षा विभाग का विशेष अभियान त्योहार की समाप्ति तक रहेगा जारी
बिहार के फाइनल वोटर लिस्ट में कुल मतदाताओं की संख्या 7.42 करोड़
बॉलीवुड सिंगर शान का लाइव कॉन्सर्ट: टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया में धमाल
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 1 अक्टूबर 2025 : आज मां सिद्धिदात्री की पूजा करें, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
पीकेएल-12: तेलुगु टाइटंस की लगातार तीसरी जीत, पटना पायरेट्स को 37-28 से हराया