आइजोल, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Assam राइफल्स और मिजोरम पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में लॉन्ग्टलाई जिले के पास संदिग्ध नावों की तलाशी के दौरान 4,406 किलोग्राम सुपारी जब्त की. इस मामले में दो म्यांमार के नागरिकों को गिरफ्तार किया गया.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इस अभियान में स्थानीय बाजार में लगभग 30.84 लाख रुपये की 45 बोरी सुपारी बरामद की गई. पकड़े गए दोनों व्यक्तियों की पहचान म्यांमार के रखाइन जिले के पगरवा निवासी सान सॉ एमजी और क्याव थीन ल्विन के रूप में हुई है.
सुरक्षाकर्मियों ने जलमार्गों के माध्यम से प्रतिबंधित वस्तुओं के अवैध परिवहन के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर यह अभियान चलाया. जब्त की गई वस्तुओं और पकड़े गए व्यक्तियों को आगे की जांच और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए लॉन्ग्टलाई पुलिस को सौंप दिया गया है.
अधिकारियों ने सुपारी और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए मिजोरम के सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी तेज कर दी है, जिनमें म्यांमार से सीमा पार आवाजाही के कारण हाल के महीनों में तेजी से वृद्धि देखी गई है. ————————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
कोरबा में चलती ट्रेन के नीचे फंसा लोहे का एंगल, लोको पायलट की सूझबूझ से टली बड़ी रेल दुर्घटना
केरल के अनोखे शाकाहारी मगरमच्छ बाबिया का निधन
मौसा ने तोड़ा भरोसे का रिश्ता भांजी के` कमरे में घुसकर की घिनौनी हरकत शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लिया
दीपावली से पूर्व 2.39 लाख पेंशनधारियों को तोहफा, मिली पेंशन की राशि
घोटाले के आरोप पर बोले सीएस, गडबडी की गुंजाइश नहीं पारदर्शिता के साथ होता है काम