ऊना, 02 नवंबर (Udaipur Kiran) . नेशनल हैंडबाल खिलाड़ी स्वर्गीय मनीष राणा की याद में नेहरू यूथ क्लब दुलेहड़ द्वारा राजीव गांधी स्टेडियम में करवाई जा रही हैंडबॉल प्रतियोगिता का Saturday देर सायं समापन हो गया. प्रतियोगिता के समापन अवसर पर हैंडबॉल कोच अनिल शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विजेता तथा उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. फाइनल और सेमी फाइनल मैचों में रोमांचकारी मुकाबले खेले गए. खिलाड़ियों ने अपनी–अपनी टीमों को जिताने के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए खूब पसीना बहाया.
ओपन वर्ग का फाइनल मुकाबला डीएवी जालंधर और बीएसएफ के बीच खेला गया. जिसमें डीएवी जालंधर की टीम विजेता रही. अंडर-19 वर्ग में फाइनल मुकाबला मोरसिंगी और बिलासपुर की टीमों के बीच खेला गया. जिसमें बिलासपुर की टीम ने बढ़िया खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता का किताब अपने नाम किया.
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हैंडबॉल कोच अनिल शर्मा ने विजेता को अपराजिता टीमों को बधाई दी और भविष्य में अच्छे खेल के प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया. स्वर्गीय मनीष राणा को याद करते हुए उन्होंने कहा कि मनीष एक न केवल एक बेहतरीन खिलाड़ी थे बल्कि समाज सेवा और युवाओं को खेलों के साथ जोड़ने में भी उनका योगदान सराहनी रहा है. कुछ समय पहले एक सड़क हादसे में उनका देहांत हो गया था जो कि हैंडबाल खेल जगत में अपूर्णीय क्षति है.
नेहरू यूथ क्लब के प्रधान नितीश शर्मा ने बताया कि ओपन वर्ग की विजेता टीम को 31 हजार और उपविजेता टीम को 21 हजार रूपए के ईनाम से सम्मानित किया गया. जबकि अंडर-19 वर्ग की विजेता व उपविजेता टीम को 5100 और 4100 का ईनाम दिया गया. इस अवसर पर चंदन, दीपक, सतिन्दर, पवन राणा, रणदीप ठाकुर, नंदकिशोर, अमन दीप, मोनी, शिव कुमार शर्मा, नितीश शर्मा, मंजीत, काकू, मनोज अरुण सहित अन्य खेलप्रेमी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
You may also like

मेट्रो में हर साल 300 से 500 CCTV खराब, दिल्ली-NCR में सुरक्षा को लेकर चौंकाने वाली स्टडी

मध्य प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम, दो सिस्टम हुए एक्टिव, अगले 48 घंटे बारिश और ठंडी हवाओं का अलर्ट

दीप्ति शर्मा ने विश्वकप के फाइनल मैच में 58 रन की पारी खेलकर और 5 विकेट लेकर पीतलनगरी की चमक बढ़ाई

Anil Ambani के बंगले, फ्लैट, प्लॉट, ऑफिस सहित ED ने जब्त की 3000 करोड़ रुपये की संपत्ति, ये है मामला

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के चैंपियन बनते ही रोहित शर्मा हुए भावुक, तस्वीर वायरल!




