हरिद्वार, 16 मई . रुड़की स्थित कोतवाली गंगनहर पुलिस ने छात्राओं को मौखिक परीक्षा (viva) के नाम पर बंद कमरे में बुलाकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपित प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है. बीएससी द्वितीय वर्ष की एक छात्रा ने गुरुवार को करीब एक दर्जन सहपाठी छात्राओं के साथ कोतवाली पहुंचकर प्रोफेसर के खिलाफ तहरीर देकर शिकायत की थी.
उपनिरीक्षक ज्योति नेगी ने बताया कि कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में स्थित केएलडीएवी डिग्री कॉलेज के बीएससी की द्वितीय वर्ष की एक छात्रा ने अपनी क़रीब एक दर्जन सहपाठी छात्राओं तथा कॉलेज के शिक्षकों के साथ कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर शिकायत की थी. शिकायत में आरोप लगाया था कि चूड़ीयाला डिग्री कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर अब्दुल अलीम अंसारी द्वारा उसके व उसकी सहपाठी छात्राओं के साथ फिजिक्स के मौखिक साक्षात्कार परीक्षा के दौरान बंद कमरे में बुलाकर परीक्षा के नाम पर शारीरिक स्पर्श कर छेड़छाड़ की गई है. पुलिस ने पीड़ित छात्रा की तहरीर पर आरोपित प्रोफेसर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने आरोपित प्रोफेसर को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए असिस्टेंट प्रोफेसर अब्दुल अलीम अंसारी, पुत्र महरुम अब्दुल अजीज, निवासी ग्राम पुडकावाला कुआं, थाना डोईवाला जिला देहरादून को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
बार-बार साफ करने के बाद भी गंदा ही दिखता है शीशा, इन 2 ट्रिक से करें मिनटों में साफ
सुरभि ज्योति और सुमित सूरी की शादी: अलग कमरों में रहने का अनोखा फैसला!
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने बदली प्रोफाइल पिक्चर, क्या है इसके पीछे की कहानी?
Kota 'मैंने जहर खा लिया' घर आकर पत्नी से बोला, कर्ज के बोझ तले किसान ने जहर का सेवन कर दी जान
Kota 'मैंने जहर खा लिया' घर आकर पत्नी से बोला, कर्ज के बोझ तले किसान ने जहर का सेवन कर दी जान