-मारूति कार के सीटे के नीचे छुपाकर नेपाल से ले जा रहा था हरियाणा
पूर्वी चंपारण,23 मई . जिला के डुमरियाधाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डुमरियाघाट पुल के पास (NH-27) पर मारूति सुजुकी कार से 5.60 किलो ग्राम चरस बरामद किया है.इस दौरान कार चालक तस्कर सरोज कुमार पिता भरत यादव ग्राम भैड़वाटोला, थाना नकरदेई, जिला-पूर्वी चम्पारण को गिरफ्तार किया है.पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया है,कि वह लंबे समय चरस की खेप नेपाल से हरियाणा समेत देश के अन्य राज्यो में पहुंचा रहा था.इसको लेकर उसने कार के सीट के नीचे एक तहखाना बना रखा था.जिसके उपर लोहे की मोटी चादर डालकर ढंक देता था.
जानकारी के अनुसार सरोज तस्करी के धंधे पर पर्दा डालने के लिए रक्सौल में मोबाइल और फोटो स्टेट का दूकान खोल रखा था,हालांकि इसकी आड़ में यह लंबे समय से मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा था,जिसकी खुफिया इनपुट पुलिस को मिल गई थी.फिलहाल पुलिस तस्कर से पूछताछ कर इसके फारवर्ड बैकवर्ड लिंकेज को खंगालने के साथ अग्रतर कारवाई में जुटी है.छापेमारी टीम में एएसपी मोहिबुल्ला अंसारीडुमरियाघाट थानाध्यक्ष अमित कुमार,एसआई निधी कुमारी, व डुमरियाघाट थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.
—————
/ आनंद कुमार