रांची, 19 अप्रैल .
रांची के नामकुम स्थित आर्मी ग्राउंड में आयोजित एयर शो में सीएम स्कूल ऑफ एक्सी्लेंस की छात्रों ने शनिवार को वायु सेना का पराक्रम देखा. एयर शो देखने के लिए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की छात्र-छात्राओं के लिए व्यवस्था की गई थी. कार्यक्रम में आसमान में सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम की हैरतअंगेज कारनामे को देखकर सीएम स्कूल ऑफ एक्सी्लेंस की छात्रों का जोश हाई दिखा. मौके पर छात्राओं ने कहा कि वे भी एक दिन अपने राज्य और देश का नाम ऊंचा करेंगी. सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम के सदस्यों से मिलते वक्त बच्चे काफी उत्साहित दिखे. टीम के सदस्यों ने भी बच्चों की भरपूर हौसला अफजाई की.
बच्चों के सवालों के जवाब भी टीम के सदस्यों ने दिया.
मौके पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन और इसमें स्कूली बच्चों की भागीदारी का उद्देश्य उनमें देश सेवा का भाव पैदा करना है, ताकि आगे चलकर वे भी वायु सेवा में शामिल हों. उन्होंने कहा कि इस शो से बच्चों को भारतीय वायु सेवा की पराक्रम, कार्य कुशलता और अनुशासन की सीख बच्चों को मिलती है ताकि वो अपने जीवन इसे आत्मसात कर सकें.
पीवीटीजी परिवार ने भी देखा एयर शो
एयर शो को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. विशिष्ट अतिथियों, पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारियों, विभिन्न स्कूलों के छात्रों के साथ बुंडू प्रखंड के अमनबुरु गांव से विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह पीवीटीजी परिवार भी आकाश में भारतीय वायुसेना के हैरतअंगेज कारनामे को देखने पहुंचा था.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
मुंबई देखने पहुंची नाबालिग को परिवार से मिलवाया
प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए करें प्रयास : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मप्रः जन-भागीदारी से “जल गंगा संवर्धन अभियान'' बना जन-आंदोलन
जनजातीय समुदाय की पारम्परिक ज्ञान प्रणाली की वन संरक्षण में अहम भूमिका: मंत्री पटेल
केमिस्ट्री और कृषि क्षेत्र में विद्यार्थियों के माध्यम से शोध और उद्योग को मिलेगा बढ़ावा : योगेश दुबे