-सुकमा के रास्ते किरंदुल और कोत्तागुडेम तक बनेगा नया रेल ट्रैकदंतेवाड़ा, 08 मई . छत्तीसगढ़ और तेलंगाना को रेल मार्ग से जोड़ने के लिए रेलवे ने कवायद शुरू कर दी है. इसके लिए प्रदेश के सुकमा जिले के रास्ते दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल तक नयी रेल लाइन बनायी जाएगी. इसे तेलंगाना के कोत्तागुडेम तक जोड़ा जाएगा. इसका सर्वें करने को रेलवे की गुरुवार को टीम सुकमा पहुंची है.
इस रेल लाइन के बनने के बाद छत्तीसगढ़ जल्द तेलंगाना से रेल मार्ग के माध्यम से जुड़ जायेगा. किरंदुल से लेकर सुकमा और तेलंगाना के कोत्तागुडेम तक रेल लाइन बिछाने के लिए यहां की भौगोलिक स्थिति और ट्रैक बिछाने के लिए सर्वे करने को रेलवे की टीम आज यहां पहुंची है.
उल्लेखनीय है कि तेलंगाना का कोत्तागुडेम जिला छत्तीसगढ़ के सुकमा से लगा हुआ है. ऐसे में यहीं से ट्रेन को चलाने की योजना तैयार की जा रही है. प्रारंभिक जानकारी अनुसार कोत्तागुडेम से रेल लाइन को किस्टाराम, डब्बामरका, टोंडामरका, धर्मापेंटा होते हुए जगरगुंडा से किरंदुल को जोड़ने की योजना पर काम किया जा रहा है. हालांकि अभी रेलवे टीम ने सर्वे की शुरुआत की है.
इस संबंध में सुकमा कलेक्टर देवेश ध्रुव का कहना है कि सर्वे टीम पहुंची हुई है. अभी यह देखा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के किरंदुल-सुकमा को तेलंगाना के कोत्तागुडेम से जोड़ने के लिए कौन सा रुट उपयुक्त होगा. इस सर्वे को पूरा करने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा. रेलवे के डीआरएम ललित बोहरा भी बस्तर पहुंचे हुए हैं. उन्होंने किरंदुल-कोत्तावालसा रेल लाइन पर बचेली-किरंदुल सेक्शन का निरीक्षण किया. एनएमडीसी की रेलवे साइडिंग का मुआयना किया. ——————-
/ राकेश पांडे
You may also like
भूटान ने 5,000 मेगावाट हाइड्रोपावर परियोजनाओं के लिए अदाणी समूह के साथ किया एमओयू
जुबिन नौटियाल ने पीएम मोदी संग शेयर की तस्वीर, बोले – 'प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद'
भारत में इस दिन होगी मानसून की एंट्री, किसानों को मिलेगा बड़ा फायदा
बिच्छू या साँप किसका जहर सबसे ज्यादा खतरनाक , जानें यहाँ ˠ
जानिए कितना कमाती है पतंजलि आयुर्वेद और आखिर क्या करते है बाबा रामदेव अपनी कमाई का, जानिए विस्तार से ˠ