अररिया, 06 नवम्बर(Udaipur Kiran) .
देव दीपावली के मौके पर परमान नदी का त्रिशूलिया घाट 5051 दीपों से जगमगा उठा.मौके पर विश्व हिंदू परिषद की ओर से परमान नदी किनारे भव्य महाआरती का आयोजन किया गया.जिसमें वाराणसी से आए पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महाआरती कर मनमोहक छंटा प्रस्तुत किया.
वाराणसी से विशेष रूप से पांच पंडितों को आमंत्रित किया गया था,जो विधि-विधान, मंत्रोच्चार और वैदिक परंपराओं के साथ महाआरती को संपन्न कराया. घाट को रंग-बिरंगे फूलों और गुलाल से सजाया गया था.
मौके पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी.सुरक्षा व्यवस्था में विहिप के कार्यकर्ता भी मौजूद थे.श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आयोजन स्थल तक पहुंचने के लिए अलग सेपार्किंग की व्यवस्था की गई थी. इस कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाएं, बच्चे और पुरुष शामिल हुए.
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि यह परंपरा पिछले पांच वर्षों से निरंतर जारी है.आयोजन हिंदू संस्कृति की जीवंतता को दर्शाता है और आने वाले वर्षों में इसे और भव्य बनाया जाएगा.देव दीपावली कार्तिक पूर्णिमा पर मनाई जाती है और इसे मां गंगा की आराधना का पर्व माना जाता है.
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like

Ind vs AUS Toss Kaun Jita: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भी अपने पैर पर मार दी कुल्हाड़ी! क्या सूर्या आर्मी में हुआ बदलाव?

अगले साल से होगा कमाल, वॉट्सऐप चलाने वाले यूं छुपा सकेंगे अपना फोन नंबर

कहां आलू-प्याजा होते थे अब विदेशी सामग्रियों ने बदली दी स्ट्रीट फूड की तस्वीर, अब दिखते हैं एवोकाडो, ट्रफल ऑयल

चौथा टी20 मैच : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं

पाँच-सात नहीं, कुल आठ लड़ाकू विमान नष्ट! भारत-पाक संघर्ष रोकने को लेकर अब ट्रंप ने कर दिया ये नया दावा




