कठुआ 11 मई . भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम के बाद रविवार को जम्मू संभाग के जिला कठुआ में हालात सामान्य होते दिखाई दिए. कठुआ में बाजार पूरी तरह से खुल गए हैं. सामान्य दिनों की तरह बाजारों में चहल-पहल देखी गई. औद्योेगिक इकाइयों में काम करने वाले श्रमिक वापस काम पर लौट रहे हैं, जिन्होंने बिगड़ते हालात को देखते हुए वापस अपने घरों की ओर रूख किया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि हालात सामान्य होने से उन्होंने राहत की सांस ली और संघर्ष विराम के फैसले को सही बताया.
जिला कठुआ के हीरानगर, बिलावर, बसोहली, बनी सहित अन्य क्षेत्रों में रविवार को लोग बाजारों में बेखौफ घूमते नजर आए. रोजाना काम पर जाने वाले लोग वापस अपने-अपने काम पर जाते नजर आए. प्रवासी मजदूरों ने बताया कि हालात बिगड़ते देख उनके मन में डर बन गया था और उनके घरों ने वापस लौटने के लिए फोन भी आ रहे थे. लेकिन जिन इकाइयों में काम कर रहे थे उन्होंने उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रखा. गौरतलब हो कि सीमा पर कई दिनों से बढ़ते तनावों के बाद भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संर्घष विराम के लिए राजी हो गए. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे. जिसके बाद से ही सीमा पर तनाव के हालात गंभीर बने हुए थे. हीरानगर सेक्टर के लोगा भी वापस अपने-अपने घरों की ओर लौट रहे हैं.
—————
/ सचिन खजूरिया
You may also like
इतिहास के पन्नों में 13 मईः स्वतंत्र भारत ने पहली बार 1952 में दोनों सदनों के सत्र में देखी अपनी संसद
अभिनेता सुनील शेट्टी ने संघर्ष के दिनों को किया याद
पाकिस्तानी एक्ट्रेस और हर्षवर्धन राणे के बीच विवाद बढ़ा
सामदेई पहाड़ी पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
अमेरिका और चीन के बीच 90 दिनों तक रुक गई ट्रेड वॉर, चीन पर लगाया गया 145% टैरिफ हुआ कम, अमेरिका को भी राहत