New Delhi, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . दिल्ली की निचली अदालतों में एक वकील को हत्या के एक मामले में गुरुग्राम के एसटीएफ की ओर से कथित रुप से फंसाने के खिलाफ गुरुवार काे हड़ताल रही. इस मामले में Haryana पुलिस की ओर से मिले आश्वासन के बाद कोआर्डिनेशन कमेटी ने इस हड़ताल को आगे जारी नहीं रखने का फैसला किया है. वकील शुक्रवार से न्यायिक कार्य में हिस्सा लेंगे.
निचली अदालतों में हड़ताल की वजह से आज कोर्ट में प्रभावी काम नहीं हुआ. पक्षकारों को अपने मामले में डेट ही मिली. राऊज एवेन्यू कोर्ट में वकीलों ने नारेबाजी की और Haryana पुलिस की ओर से एक वकील को गिरफ्तार करने की निंदा की. कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में Haryana पुलिस की ओर से मिले आश्वासन के बाद हड़ताल को वापस ले लिया गया.
दिल्ली के एक वकील विक्रम सिंह को हत्या के एक मामले में गुरुग्राम के एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. कोआर्डिनेशन कमेटी ने कहा कि वकील विक्रम सिंह को गुरुग्राम के एसटीएफ ने केवल इस आधार पर फंसा दिया कि वो सह-आरोपितों की ओर से उस मामले में पेश हुए थे. कोआर्डिनेशन कमेटी ने कहा कि गुरुग्राम एसटीएफ की ये कार्रवाई लीगल प्रोफेशन की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है और ये वकीलों को अपना काम करने से रोकने के लिए धमकाने की एक कोशिश है.
कोआर्डिनेशन कमेटी ने कहा था कि पुलिस प्रशासन का ये कदम न केवल कानून के शासन को कमतर कर आंकता है बल्कि विधि व्यवसाय से जुड़े लोगों के भरोसे को तोड़ने की कोशिश है. गुरुग्राम पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा करते हुए कोआर्डिनेशन कमेटी ने वकील विक्रम सिंह पर लगाए गए झूठे मुकदमे को वापस लेने की मांग की थी.
(Udaipur Kiran) /संजय
—————
(Udaipur Kiran) / अमरेश द्विवेदी
You may also like

बिहार चुनाव: घुसपैठ से लेकर जंगलराज तक, तेज़ हुई बयानबाज़ी, सभी दलों ने किए बड़े दावे

ED ने सुरेश रैना और शिखर धवन पर लिया बड़ा एक्शन, दोनों पर हुई करवाई, इतने करोड़ की सम्पति हुई जब्त

आईएपी का पेडिकॉन कार्यक्रम सात से, देशभर से जुटेंगे शिशु रोग विशेषज्ञ

गौतमबुद्ध नगर जिले में मिले डेंगू के 10 मरीज

धारः कलेक्ट्रेट परिसर में लगा लोहे का गेट बुजुर्ग के ऊपर गिरा, मौत





