मीरजापुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर sunday को जनपद न्यायाधीश अरविंद कुमार मिश्र ने जमालपुर क्षेत्र के जयपट्टी कला गांव में जिले के पहले ग्राम विधिक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों को न्याय के लिए शहरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे, बल्कि गांव स्तर पर ही विवादों का समाधान किया जा सकेगा.
जनपद न्यायाधीश ने बताया कि यह केंद्र समय, धन और ऊर्जा की बचत का अनूठा प्रयास है. यहां तैनात विधिक सलाहकार (लीगल एडवाइजर) ग्रामीणों की कानूनी सहायता करेंगे और छोटे-छोटे मामलों का निपटारा गांव में ही कराया जाएगा. यदि कोई मामला ग्राम स्तर पर न सुलझे, तो उसे संबंधित न्यायालय को भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि संविधान दिवस के अवसर पर जिले के प्रत्येक विकासखंड के एक-एक गांव में विधिक सेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिससे न्याय ‘गांव की चौपाल’ तक पहुंचे.
कार्यक्रम में एसीजेएम प्रथम विकास सिंह ने कहा कि विधिक सेवा केंद्र ग्रामीणों को बड़ा लाभ पहुंचाएगा और ज्यादातर विवाद गांव में ही समाप्त हो जाएंगे. सिविल जज सीनियर डिवीजन गरिमा सिंह ने कहा कि उद्देश्य गांवों को विवाद-मुक्त बनाना है. इस मौके पर न्यायाधीशों ने प्राथमिक विद्यालय जयपट्टी कला परिसर में अशोक के पौधे का रोपण भी किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीपति सिंह ने की तथा संचालन शिक्षक सत्येंद्र सिंह ने किया. उपस्थित लोगों में बार अध्यक्ष सुशील कुमार दुबे, डॉ. राजन सिंह, बृजेश कुमार सिंह, संजय भाई पटेल, पूर्व प्रमुख आनंद कुमार सिंह बंटू सहित कई गणमान्य मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत दोनों खेलेंगे पहला टेस्ट... इस खिलाड़ी पर फटेगा बिल, प्लेइंग 11 को लेकर बहुत कुछ हुआ साफ

Delhi News: द्वारका में कार और बाइक की भीषण टक्कर, 3 साल के बच्चे को कुचला; पिता के सामने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

अभिषेक बजाज के एविक्ट होते ही सपोर्ट में उतरे फैंस, प्रणीत मोरे और मेकर्स पर भड़के यूजर्स, कहा- ये गलत है

निल बट्टेˈ सन्नाटा हो चुकी है आँखों की रोशनी? तो ये पढ़ लीजिये नजर तेज़ करने के घरेलू उपाय﹒

विश्व कप जीतने के एहसास को महसूस नहीं कर पा रहे थे: स्नेह राणा




