देहरादून, 24 मई . राजधानी देहरादून में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर चलाए गए पुलिस और सीपीयू के संयुक्त अभियान में कुल 130 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई.अभियान के दौरान शहर के प्रमुख कट व चौराहों – जैसे राधा स्वामी सत्संग व्यास कट, बिंदाल कट, ग्रेट वैल्यू तिराहा, कैलाश हॉस्पिटल कट, मातावाला बाग और केवल विहार (सहस्त्रधारा रोड) पर गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर पैनी नजर रखी गई.
अभियान के दौरान गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 60 वाहन चालकों के एमवी एक्ट में चालान किये गए, इस दौरान बिना हेलमेट के 20 , ट्रिपल राइडिंग में 10 और यातायात के अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर 35 वाहन चालकों के चालान किये गए, साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर 05 वाहनों को मौके पर ही सीज़ किया गया.
अभियान के दौरान यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया और आम जनमानस से यातायात नियमों का पालन कर देहरादून पुलिस को सहयोग देने की अपील की. पुलिस ने नियम तोड़ने वालों के फोटो भी जारी किए गए हैं.
—–
/ Vinod Pokhriyal
You may also like
कौन है ये खूबसूरत लड़की? जिसके पलटते ही ऐश्वर्या राय का नूर लगा पानी कम, साड़ी में प्रणिता की फोटो खींचने मची होड़
Qayamat' Song Release : 'हाउसफुल 5' की टीम ने क्रूज़ पर मचाई धूम
भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के पाखंड को तार-तार किया, दो टूक- जब तक आतंकवाद समाप्त नहीं होता सिंधु जल संधि स्थगित रहेगी
शुभम द्विवेदी के परिजनों को असम सरकार की ओर से सौंपा गया पांच लाख का चेक
15 साल 118 मैच एक और दिग्गज खिलाडी के शानदार टेस्ट करियर का हुआ अंत, इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच