Next Story
Newszop

पलवल में रेलवे ट्रैक पर मिला बड़ा पत्थर, चालक की सतर्कता से बचा हादसा

Send Push

पलवल, 6 मई . दिल्ली-आगरा रेलवे ट्रैक पर होडल और सोलाका रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार काे एक बड़ा हादसा

हाेने बच गया. कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के चालक ने रेल पटरियों पर एक बड़ा पत्थर दिखने के बाद ब्रेक लगाकर

ट्रेन की रफ्तार काफी कम कर दी. इसके बाद ट्रेन की टक्कर से पत्थर टूट गया और ट्रेन सुरक्षित निकल गई. घटना की सूचना रेलवे इंजीनियरिंग कंट्रोल रूम को जानकारी दी गई. इसके बाद रेलवे ट्रैक के सुपरवाइजर रवि कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे.

जीआरपी ने केस दर्ज कर लिया है.

रेलवे ट्रैक के सुपरवाइजर रवि कुमार ने बताया कि ट्रेन से टकराने के बाद करीब 15 से 20 किलोग्राम वज़न के पत्थर के टुकड़े पटरियों के आसपास मिले, जिन्हें हटा दिया गया है. जांच के दौरान यह भी सामने आया कि जिस स्थान पर पत्थर रखा गया था, वहां से लाइन की एक साइड की जाली हटी हुई मिली. इससे संदेह है कि किसी व्यक्ति ने जानबूझकर जाली हटाकर पत्थर रेलवे लाइन पर रखा.

रेलवे ट्रैक के सुपरवाइजर रवि कुमार की शिकायत पर जीआरपी चौकी होडल प्रभारी चंद्रपाल के नेतृत्व में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जीआरपी अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह यात्रियों की जान को खतरे में डालने की साज़िश हो सकती है. ट्रेन में झटका लगने से यात्री घबरा गए, हालांकि सभी सुरक्षित हैं. जीआरपी मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपित काे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

/ गुरुदत्त गर्ग

Loving Newspoint? Download the app now