हरिद्वार, 28 अप्रैल . चार धाम यात्रा को सरल, सुखद, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिये जिला प्रशासन व सम्बंधित विभागों द्वारा सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है, जिसके लिये चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिये जनपद हरिद्वार के ऋषिकुल मैंदान में पंजीकरण केन्द्र बनाया गया है, जिसका जिलाधिकारी ने सोमवार को स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने पंजीकरण केन्द्र में उपस्थित कार्मिकों को निर्देश दिये कि सभी कार्मिक अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी सवेंदनशीलता एवं तन्मयता के साथ करें तथा आने वाले तीर्थयात्रियों को पंजीकरण के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. उन्होंने चार धाम यात्रा से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये कि यात्रा पर आने वाले सभी तीर्थयात्रियों के साथ अपना व्यवहार सौम्य रखें एवं अतिथि देवो भवः के तहत व्यवहार करें.
जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल ने जिलाधिकारी को तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तीथयात्रियों के पंजीकरण के लिये ऋषिकुल मैदान में 20 कॉउटर बनाए गये है, जिसमें महिलाओं, पुरूष, दिव्यांग तथा वरिष्ठ श्रद्धालुओं के लिये अलग-अलग काउण्टर की व्यवस्था की गई है तथा पूछताछ केन्द्र की भी व्यवस्था की गई है. उन्होनें बताया कि श्रद्धालुओं को गर्मी से निजात दिलाने के लिये 40 सिलिंग फैन 12 कूलर 5 स्टैण्ड फैन लगाये गये है. इसके साथ ही तीर्थयात्रियों के चिकित्सा सुविधा हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल स्थापित किया गया, भीड़ भीड़ नियन्त्रण, शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. तीर्थयात्रियों के लिये शौचालय सुविधा के लिये 35 सुलभ शौचालय तथा 2 मोबाइल टॉलेट की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही स्वच्छ पेयजल के लिये 8 स्टैण्ड पोस्ट और टंकी स्थापित की गई, इसके साथ ही रोशनी के लिये ऋषिकुल में हाई मॉस्क लाईट लगाई गई है ताकि आवश्यकता पड़ने पर रात्रि के समय भी पंजीकरण करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर पंजीकरण हेतु मोबाइल टीमों का भी उपयोग किया जायेगा, जिसके लिए 15 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है.
इस इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरके सिंह, उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी एस. नौटियाल, तहसीलदार प्रियंका रानी, अभिहीत अधिकारी महिमानन्द जोशी, सहायक नगर आयुक्त रविन्द्र दयाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
अर्थतंत्र की खबरें: 'अमेरिकी टैरिफ बढ़ोतरी का असर नहीं' और अक्षय तृतीया पर सोना, चांदी की होगी ज्यादा मांग
RBI के नए ATM ट्रांजेक्शन नियम 1 मई से लागू: शुल्क, संशोधित सीमा - सब कुछ जो आपको जानना चाहिए
IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स का टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला, गुजरात टाइटंस में डेब्यू करेगा यह खिलाड़ी
बेवफा निकली है तू! पति ने कर्ज लेकर पढ़ाया, रेलवे में नौकरी लगते ही पत्नी ने बोला गेट आउट ⤙
वित्त वर्ष 25 में सोने ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न, इक्विटी को भी पछाड़ा : एनएसई