नोएडा, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । चार धाम की यात्रा का टिकट बुक कराने के बहाने ट्रैवल एजेंट और उसके साथी को सेक्टर 142 में बुलाकर उसका बैग, नकदी, विदेशी मुद्रा आदि चोरी वाले तीन बदमाशों को थाना सेक्टर 142 पुलिस ने साेमवार काे गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर 142 में प्रवीण वर्मा ने 1 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका सेक्टर 62 में टूर और ट्रेवल्स का व्यापार है। पीड़ित के अनुसार उनके पास चार धाम की यात्रा के लिए पैकेज बुक करने के लिए 25 अगस्त 2025 को एक व्यक्ति का फोन आया। पीड़ित के अनुसार वह अपने एक सहकर्मी के साथ 25 अगस्त दोपहर 2:30 बजे के करीब आरोपी से मिलने के लिए सेक्टर 142 मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे। आरोपी एक थार जीप में सवार होकर आए। उन्होंने बातचीत करने के लिए पीड़ित और उसके साथी को अपनी जीप में बैठा लिया।
पीड़ित के अनुसार वे लोग अपनी जीप में उसे घूमाते रहे तथा थोड़ी देर चलने के बाद इन लोगों ने उसके पास रखे हुए 20 हजार रुपए, अमेरिकी डॉलर, लैपटॉप बैग, आदि चोरी कर लिया तथा उसे नीचे उतार कर चले गए। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थाना सेक्टर 142 पुलिस ने सोमवार की शाम को उक्त घटना को अंजाम देने वाले कार्तिक भाटिया पुत्र विजय भाटिया निवासी सेक्टर 121, विजय प्रजापति पुत्र राम बच्चन प्रजापति निवासी थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर तथा विशाल प्रजापति पुत्र राम शब्द प्रजापति निवासी बांसगांव जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने पीड़ित से चोरी किए हुए 50 अमेरिकी डॉलर, एक तमंचा, कारतूस तथा दो अवैध चाकू बरामद किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
हरिद्वार मुठभेड़ का खौफनाक अंत: फरार सुनील कपूर ने खुद को मारी गोली, मौत!
Asia Cup 2025 : भारत-पाकिस्तान मैच में चक्रवर्ती और कुलदीप की जोड़ी बनेगी गेमचेंजर, पूर्व ओपनर का बड़ा बयान
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को तत्काल रद्द करने की मांग उठाई
भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2025 मैच पर बायकॉट की मांग बढ़ी
महिलाओं को सबसे ज़्यादा क्यों जकड़ रहा है माइग्रेन? छह प्वाइंट में समझिए लक्षण, कारण और इलाज