उज्जैन, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि कोविड काल के बाद मध्य प्रदेश में लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। वर्ष 2023 में 11 करोड़, वर्ष 2024 में 13 करोड़ पर्यटक पहुंचे। प्रदेश में पर्यटन 20 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से विकास कर रहा है। प्रदेश के धार्मिक पर्यटन स्थलों में उज्जैन सबसे ऊपर है, जहां पिछले साल 7 करोड़ लोगों ने दर्शन किए। महाकाल लोक के निर्माण से पर्यटन को नई ऊंचाई मिली है। दूसरे स्थान पर मैहर और तीसरे स्थान पर अमरकंटक रहा है। सभी धार्मिक पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के लिए हर संभव सुविधाएं जुटाई जा रही हैं।
प्रमुख सचिव शुक्ला बुधवार को उज्जैन के होटल अंजुश्री में दूसरे ग्लोबल स्पिरिचुअल टूरिज्म कॉन्क्लेव ‘रूहMantic’ के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 109 फीट की मूर्ति स्थापित की गई है। यहां विकास कार्यों को गति देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 2200 करोड़ के मेगा प्रोजेक्ट को स्वीकृति प्रदान की है। यहां वेदांत और अद्वैत के दर्शन से पर्यटकों का परिचय कराया जाएगा। उज्जैन के पास इंदौर जिले में जानापाव पर्यटन स्थल को भी विकसित किया जा रहा है। जबलपुर में रानी दुर्गावती से जुड़े स्थल और उन्य महापुरुषों को विरासत को संरक्षित किया जा रहा है। अमरकंटक में नर्मदा मैया के तटों को विकसित किया जा रहा है। मध्यप्रदेश से अयोध्या, वाराणसी, पुरी सहित अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों तक स्पेशल रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं।
कॉन्क्लेव में कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा सहित जनप्रतिनिधि, राज्य के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधि और आध्यात्मिक पर्यटन से जुड़े विशेषज्ञ उपस्थित थे। सम्मेलन के विभिन्न सत्रों में आध्यात्मिक पर्यटन की संभावनाओं, निवेश अवसरों, अवसंरचना विकास और वैश्विक सहभागिता पर विस्तृत रूप से विचार-विमर्श किया गया।
रूहmatic स्पिरिचुअल कॉन्क्लेव में संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ हुई राउंडटेबल कॉन्फ्रेंस
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आध्यात्मिक और वेलनेस क्षेत्र में कार्यरत प्रमुख संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ राउंडटेबल कॉन्फ्रेंस की। उज्जैन में रूहmatic स्पिरिचुअल कॉन्क्लेव के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी प्रतिनिधियों से प्रदेश में आध्यात्मिक पर्यटन के प्रभाव और उपलब्धियों से अवगत कराया। प्रदेश की पर्यटन क्षेत्र में निवेश नीति के प्रमुख प्रावधानों और लाभ की विशेष चर्चा की। साथ ही सभी से साथ मिलकर प्रदेश में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ाने और गतिविधियों को संचालित करने का आग्रह भी किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में धार्मिक स्थलों और प्राकृतिक सुंदरता का अद्भुत संगम है, जिसे आध्यात्मिक पर्यटन के केंद्र के रूप में विकसित किया जा सकता है। वेलनेस गतिविधियों के संचालन के लिए सरकार सभी जरूरी सुविधाएं और ढाँचागत विकास उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी से सुझाव भी मांगे ताकि एक व्यापक कार्ययोजना बनाई जा सके। इस पहल से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को भी एक नई पहचान मिलेगी।
सेज ग्रुप के फाउंडर चेयरमैन और पीएचडीसीसीआई के मध्य प्रदेश चैप्टर के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने बताया कि भोपाल और इंदौर में मेडिसिटी की स्थापना के लिए कार्य कर रहे है। साथ ही भोपाल और ओंकारेश्वर में हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में निवेश की योजना बनाई जा रही है। इसमें पीएचडीसीसीआई के सीईओ और सेक्रेटरी जनरल डॉ. रंजीत मेहता ने कहा कि वह मध्य प्रदेश में गोल्फ रिसॉर्ट खोलने की योजना पर कार्य कर रहे हैं। रेडिसन के डायरेक्टर और सेल अमित सिंह ने बताया कि उज्जैन में जल्दी ही उनका होटल खुलने जा रहा है। निकट भविष्य में प्रदेश में तीन होटल और खोले जाएगे। इंडिगो के एसोसिएट डायरेक्टर विक्रांत देशमुख ने बताया कि आगामी सिंहस्थ को देखते हुए उड़ानों की संख्या में वृद्धि की जाएगी।
राउंडटेबल कॉन्फ्रेंस में पीएचडीसीसीआई के टूरिज्म कमिटी से अनिल पाराशर, इवेंट एंड एंटरटेनमेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट समित गर्ग, ई फैक्टर एक्सपीरियंस लिमिटेड के को फाउंडर और चेयरमैन जय ठाकोर, वर्ल्ड डिजिटल डिटॉक्स डे की फाउंडर डॉ. रेखा चौधरी सहित प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति शिव शेखर शुक्ला सहित प्रशासनिक अधिकारी और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
भारत का डीएनए एक, मान्यताएं हो सकती हैं अलग-अलग : आचार्य सुनील सागर
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 12,328 करोड़ रुपए की रेलवे परियोजनाओं को दी मंजूरी, गृह मंत्री शाह ने जताया आभार
आरएसएस शताब्दी समारोह में देश की जानी-मानी हस्तियों की मौजूदगी, मोहन भागवत के संबोधन से मिली नई दिशा
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन ने दुनिया भर में भगवान गणेश की 50 अनूठी मूर्तियों के साथ बनाया रिकॉर्ड
नैनीताल के मल्लीताल में लगी भीषण आग