उज्जैन, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने शुक्रवार देर शाम मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचकर विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल का ध्यान लगाया। पंडित जितेंद्र शर्मा और पंडित दिनेश त्रिवेदी ने मंदिर में पूजन कराया।
दर्शन के बाद आशुतोष राणा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बाबा महाकाल के आंगन में आने से मन आनंद से भर जाता है। उन्होंने शिव तांडव स्त्रोत की एक पंक्ति भी सुनाई। राणा ने कहा कि यहां तीनों काल एक साथ उपस्थित होने के कारण इन्हें महाकाल कहा जाता है।
मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल और आशीष फलवाड़िया ने अभिनेता आशुतोष राणा को महाकाल का प्रसाद भेंट किया। साथ ही उन्हें दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया। महाकाल के अनन्य भक्त आशुतोष राणा पहले भी कई बार मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Crisil Ratings का दावा! GST कट के बाद टू-व्हीलर इंडस्ट्री को मिलेगा बूस्ट, बिक्री में आएगा 6% तक उछाल
अमेरिका लगा सकता है रूस के खिलाफ नए प्रतिबंध, ट्रंप ने दिए संकेत
ENG vs SA: टूट गया है भारत का ये विश्व रिकॉर्ड, इंग्लैंड ने किया ध्वस्त
राजस्थान में फिर लौटेगा मानसून! 8-12 सितंबर तक कई जिलं में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कब-कहाँ और कैसी होगी बरसात ?
राजस्थान विधानसभा सत्र : तीन दिनों में सरकार लाएगी चार नए बिल, विपक्ष ने कसी कमर