नई दिल्ली, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिणी जिला पुलिस ने सक्रिय और फरार अपराधियों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में वाहन चोरों, झपटमार, शराब तस्कर और चोर-रिसीवर को गिरफ्तार किया है। इन अभियानों में पुलिस ने हथियार, चोरी की गाड़ियां, नकदी और अवैध शराब की भारी खेप भी बरामद की है।
दक्षिणी जिले के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बुधवार को बताया कि अभियान गत 48 घंटों में चलाया गया। इसमें डिफेंस कॉलोनी पुलिस ने साकेत कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित दो अपराधी विशाल और एक महिला को गिरफ्तार किया। फतेहपुर बेरी इलाके में गश्त के दौरान पुलिस ने कुणाल नामक युवक को दबोचा। तलाशी में उसके पास से तमंचा, एक कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल मिली। आरोपित पहले भी झपटमारी और हत्या जैसे गंभीर मामलों में शामिल पाया गया है।
इसी क्रम में मैदानगढ़ी इलाके से नवीन तंवर नामक आरोपित को पकड़ा गया। उसकी कार से 1,848 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुआ। मेहरौली पुलिस ने सलाउद्दीन और विष्णु कुमार नामक आरोपितों को पकड़ा है। इनके पास से 1.95 लाख रुपये नकद, एक स्कूटी और औजार मिले हैं। पूछताछ में चोरी का सोना बेचने की जानकारी सामने आई, जिसके बाद रिसीवर रहीसुद्दीन को अबुल फजल एनक्लेव से पकड़ा गया। उसके पास से चोरी की सोने की चेन बरामद हुई। हौज खास पुलिस ने रात्री गश्त के दौरान पीछा कर शंकर उर्फ नेपाली और शिवम यादव को पकड़ा। इनके पास से एक चोरी की स्कूटी मिली। दोनों पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रह चुके हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
SSC ने OTR प्रोफाइल में बदलाव के लिए एडिट विंडो खोली, दृष्टिबाधितों को मिली छूट
VIDEO: 'मैं इससे कहीं ज्यादा कीमती हूं', एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने पेमेंट विवाद के कारण छोड़ी नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की कोचिंग
Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले! इन प्लान में पाएं 5G Unlimited Data, कीमत सिर्फ ₹51 से शुरू
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का आईपीओ: निवेशकों ने तोड़े रिकॉर्ड, 4.5 लाख करोड़ की बोली
महिला विश्व कप: शतक से चूकीं ऋचा घोष, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 252 रन का लक्ष्य