सुकमा, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के बोरगुड़ा पोंगाभेज्जी में जादू-टोना के शक में धारदार हथियार से वारकर एक युवक किसके हिंगा की हत्या कर दी गई है। जादू-टोना के शक में हुई इस हत्याकांड़ की विवेचना कर रही सुकमा पुलिस ने हत्या काे अंजाम देने वाले गांव के ही दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक का नाम किसके हिंगा है, जो बोरगुड़ा पोंगाभेज्जी का रहने वाला था। युवक खेती-किसानी का काम करता था। कुछ दिनों से गांव के रहने वाले कुछ लोगों की तबियत खराब होने लगी, लोगों को शक था कि किसके हिंगा जादू-टोना करता था। इसी शक के आधार पर एक दिन पहले मंगलवार काे गांव के ही दो युवकों ने उसकी हत्या कर दी। हत्या के मामले की सूचना पर सुकमा पुलिस ने तत्काल विवेचना में लेकर जांच में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने इस हत्या की वारदात में शामिल दो लोगों को आज हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हत्या की वारदात में और कितने लोग शामिल हैं, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
You may also like
नई संभावनाओं की खोज से भारत-रूस संबंध होंगे और मजबूत: रिपोर्ट
गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चला रही सरकार : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय सेना देगी वीरता और विशिष्ट सेवा पुरस्कार
टीवी शो 'चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान' में नया पड़ाव, समर्थ्य गुप्ता बोले- यह 'प्रतिशोध से प्रेम तक का सफर'
जेल से बाहर आते ही सीधे जंगल बुलाया अपनीˈ गर्लफ्रेंड को फिर जो हुआ उसने इस लव स्टोरी को बना दिया बिल्कुल अलग